बोकारो: बेरमो एरिया में इलिगल माइनिंग व कोल कारोबार को खुली छूट, ग्रामीणों ने तस्करी का किया भंडाफोड़, पांच ट्रक पकड़े

बोकारो जिले के बेरमो सबडिविजन में इलिगल कोल माइनिंग व इलिगल कोल कारोबार धडल्ले से चल रहा है। उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट समेत आधा दर्जन पुलिस स्टेशन व ओपी एरिया के चिन्हत स्पॉट कोल तस्करी का सेंटर बना हुआ है। पुलिस व इलिगल कोल कारोबारी पर मंथ कोरोड़ों का कारोबार कर मालोमाल हो रहे हैं।

बोकारो: बेरमो एरिया में इलिगल माइनिंग व कोल कारोबार को खुली छूट, ग्रामीणों ने तस्करी का किया भंडाफोड़, पांच ट्रक पकड़े
कोल माइनिंग की फाइल फोटो।
  • 15 से 20 गाड़ियां कोयला पर डे जा रही है मंडी
  • जानकी व निजाम के उपर प्रधान, पटेल व साहु की तिकड़ी बना संरक्षक
  • धनबाद हाउसिंग कॉलोनी के सिंह जी की बेरमो के धंधे में इंट्री

बोकारो। बोकारो जिले के बेरमो सबडिविजन में इलिगल कोल माइनिंग व इलिगल कोल कारोबार धडल्ले से चल रहा है। उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट समेत आधा दर्जन पुलिस स्टेशन व ओपी एरिया के चिन्हत स्पॉट कोल तस्करी का सेंटर बना हुआ है। पुलिस व इलिगल कोल कारोबारी पर मंथ कोरोड़ों का कारोबार कर मालोमाल हो रहे हैं। पुलिस के संरक्षण में चल रहे इलिगल कोल कारोबार का रविवार को उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के ग्रामीणों ने अवैध कोयला सहित पांच ट्रक पकड़कर भंडाफोड़ कर दिया है। 

बताया जाता है कि ऊपरघाट के बरई स्थित एक बंद कोल फैक्ट्ररी से शनिवार की रात हजारीबाग के दो धंधेबाज पांच ट्रकों में अवैध कोयला लोडड़कर बंशी-कोठी के रास्ते बिहार के मंडियों में भेज रहे थे। बड़ी संख्या महिला-पुरूष ग्रामीणों ने मेन रोड को बैलगाड़ी और लकड़ी का बोटा से अवरूद्व कर पांचों ट्रकों को पकड़ लिया। लोकल पुलिस सूचना दी गयी। रात गुजर गयी लेकिन पुलिस कोठी गांव नहीं पहुंची। रविवार की सुबह हजारीबाग के धंधेबाज कोठी पहुंचे और ग्रामीणों से माड़वली मोलतोल कर पांचों ट्रकों को ग्रामीणों के चुंगल छुडावाए। इसके बाद सभी पांचों ट्रक लोकल पुलिस स्टेशन के सामने से गुजरकर बिहार के मंडियों के लिए निकला।
कोयला लदी पांचों ट्रक ग्रामीणों के कब्जे में लगभग सात घंटे तक रही, लेकिन लोकल पुलिस नहीं पहुंची। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मिलिभगत से ऊपरघाट में कोयला की तस्करी हो रही है। पुलिस सिर्फ आमलोगों का ध्यान भटकाने के लिए बाइक को पकड़ती है।  आरोप है कि एक सप्ताह पूर्व ऊपरघाट के ही छोटकीकुड़ी में अवैध कोयला लदा ट्रक को पुलिस स्कॉट कर बोकारो थर्मल मेन रोड तक पहुंचाया था। वहां भी ग्रामीणों ने ट्रक में कोयला लोड़ करते रंगेहाथ पकड़ लिया था। 
बताया जाता है कि उपरघाट, गुगदा, पोरदाग, महुआटांड़, पेक, बीटीपीएस आदि इलाके में बड़े पैमाने पर इलिगल कोल कारोबार किया जा रहा है। तानाबेरा, सतबराव, बंसी, खासमहल, कारो, गांधीनगर आदि जगलों इलाके में इलिगल माइनिंग चल रहा है। कोलियरी से भी साइकिल व छोटी वाहनों से कोयला चोरी कर लाया जा रहा है। समतल जगह में जेसीबी से व गहराई वाले इलिगल माइनिंग में मेन वापर का उपयोग हो रहा है। 
15 से 20 गाड़ियां कोयला पर डे जा रही है मंडी
बेरमो के उक्त एरिया में पुराना मास्टर माइंड जानकी व निजाम की जोड़ी इलिगल कोल कारोबार का रिकार्ड तोड़ काम कर रहा है। पुलिस व एक सफेदपोश की मदद से तेजी से यह धंधा चल रहा है। इलाके से पर डे 15 से 20 ट्रक इलिगल कोल गिरिडीह व हजारीबाग जिले के रास्ते बनारस की मंडियों में पहुंचायी जा रही है। 
प्रधान, पटेल व साहु की तिकड़ी
इलिगल कोल कारोबार का बड़ा सेटर अभी हजारीबाग वाले प्रधान जी, पटेल जी के साथ एक साहु जी बने हुए हैं। प्रधान जी की कोयले की काली कमाई करने वाले आइपीएस अफसरों से तगड़ी बनती है। प्रधान जी इस धंधे के पुराने खिलाड़ी हैं। जिले में पुलिस अफसरों के घर तक उनकी सीधी पहुंच है। इलिगल कोल कारोबारियों से पर वीक के हिसाब से पर ट्रक 25 हजार पुलिस के नाम पर लिये जाते हैं। एक ही अफसर को पूरी राशि मिल जाती है। वहां से राशि उपर से नीचे तक बंटती है। 

महतो जी के साथ धनबाद के सिंह जी की इंट्री

बेरमो के इलिगल कोल कारोबार में महतो जी के साथ धनबाद हाउसिंग कॉलोनी के एक सिंह जी की इंट्री हो गयी है। सिंह की कोयला लदी कई ट्रकें तीन माह पूर्व धनबाद जिले के मैथन ओपी में पकड़ी गयी थी। बोकारो वाले एक साहब व राजनेता की सेटिंग से यह गाड़ी छूट गयी। हाउसिंग कॉलोनी वाले सिंह जी की एक राजनेता के साथ प्रगाढ़ संबंध है। 

डुमरी में पांच सौ रुपये ट्रक रंगदारी

डुमरी में जीटी रोड पर बोकारो से गुजरने वाली कोयला लदी ट्रक से प्रदीप नामक युवक पांच रुपये रंगदारी ले रहा हैै। गिरिडीह पुलिस को पर ट्रक के हिसाब से अलग से राशि मिल रही है।