Biharsharif violence: भड़काऊ पोस्ट के मामले में पांच अरेस्ट, 12 के खिलाफ EOU ने पटना में दर्ज की FIR

बिहार में रामनवमी के दौरान बिहारशरीफ में हुए उपद्रव के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व धार्मिक उन्नाद फैलाने वाले विभिन्न पुलिस स्टेशन के कुल पांच लोगों को चिह्नित कर उन्हें अरेस्ट कर जेल भेजा गया है। दीपनगर पुलिस स्टेशन एरिया के रजनीश कुमार, सोहसराय से धर्मेन्द्र कुमार, लहेरी से तुषार कुमार, मानपुर से मनीष कुमार व थरथरी थाना क्षेत्र का एक आरोपित को अरेस्ट किया गया है।

Biharsharif violence: भड़काऊ पोस्ट के मामले में पांच अरेस्ट, 12 के खिलाफ EOU ने पटना में दर्ज की FIR

पटना। बिहार में रामनवमी के दौरान बिहारशरीफ में हुए उपद्रव के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व धार्मिक उन्नाद फैलाने वाले विभिन्न पुलिस स्टेशन के कुल पांच लोगों को चिह्नित कर उन्हें अरेस्ट कर जेल भेजा गया है। दीपनगर पुलिस स्टेशन एरिया के रजनीश कुमार, सोहसराय से धर्मेन्द्र कुमार, लहेरी से तुषार कुमार, मानपुर से मनीष कुमार व थरथरी थाना क्षेत्र का एक आरोपित को अरेस्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh: राजा भैया और भानवी कुमारी का विवाद पहुंचा कोर्ट, डाइवोर्स पर आज सुनवाई ,28 साल पहले हुई थी शादी

EOU ने पटना में दर्ज की FIR  
रामनवमी के दौरान हिंसा मामले में कुल 15 एफआइआर दर्ज़ की गई थी। इसमें 271 नेम्ड एक्युज्ड थे। 140 एक्युज्ड को अरेस्ट किया गया है। बिहारशरीफ में हुई हिंसा के मामले में EOU को अलग से जांच की जवाबेदही सौंपी गई है। रिपोर्ट के आधार पर EOU ने पटना में अलग से FIR  दर्ज की है। इसमें दर्जन भर लोगों को नेम्ड किया गया है। कई लोग संदेह के घेरे में है जिसकी जांच चल रही है।

नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैला कर उसे डिलीट भी कर दिये होंगे तो उनकी भी तमाम गतिविधियों को लोकेट कर कार्रवाई की जायेगी। एसपी ने कहा कि EOU के अलावा कई सूचना तंत्र इस तरह के भड़काव संवाद फैलाने वालों को चिह्नित कर रही है।ऐसे कई लोग रडार पर है जिनकी खोज की जा रही है। उन्होंने कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाने वाले शरारती तत्व, चाहे व कितनी भी पहुंच के क्यों न होंगे उसे बख्शा नहीं जायेगा।एसपी ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव मामले में अब तक 140 लोगों को अरेस्ट किया गया है।