बिहार:गोपालगंज में तीन भाइयों में मछली के पैसे को लेकर विवाद,बड़े ने छोटे भाइयों को गोदा चाकू, एक की मौत

गोपालगंज के बरौली पुलिस स्टेशन एरिया के रूपनछाप गांव में मछली के पैसे के विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने दो छोटे भाइयों को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। सबसे छोटे भाई की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  

गोपालगंज। गोपालगंज के बरौली पुलिस स्टेशन एरिया के रूपनछाप गांव में मछली के पैसे के विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने दो छोटे भाइयों को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। गंभीर हालत में दोनों भाइयों को इलाज के लिए लोकल हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया। सबसे छोटे भाई की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  

हिसाब के दौरान हुई विवाद

बताया जाता है कि रूपनछाप गांव निवासी रामनरेश मुखिया उर्फ नन्हे अपने गांव में एक तालाब खरीद कर मछली पालन कर जीवन यापन करते हैं। उनके छोटे भाई राजेंद्र मुखिया व अजय मुखिया ने गुरुवार को तालाब से मछली को मारकर बेच दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद बड़े भाई रामनरेश ने घर पहुंचकर छोटे भाइयों से गाली-गलौज करते हुए पैसे मांगने लगे। हिसाब के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई राजेंद्र मुखिया पर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी देख बीच बचाव करने पहुंचे सबसे छोटे भाई अजय मुखिया को भी बड़े भाई ने सीने में चाकू मार दिया। 

आरोपी अरेस्ट, जेल गया

आनन-फानन में लोगों दोनों जख्मी भाइयों को इलाज के लिए लोकल हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया। सबसे छोटे भाई अजय मुखिया की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में पहुंचने के दौरान ही अजय मुखिया की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बरौली पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज अमरेंद्र कुमार व नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की।पुलिस ने तीन घंटे के अंदर आरोपित रामनरेश मुखिया उर्फ नन्हें मुखिया को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस पूछताछ करने के बाद उसे शुक्रवार को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया। मछली व्यवसायी अजय मुखिया की मौत के बाद सदर अस्पताल कैंपस में स्वजनों को चित्कार से गूंज उठा। मृतक अजय मुखिया की पत्नी फुलमती देवी व परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था। अजय मुखिया की शादी के छह साल हुए थे।