Bihar: 10 लाख नौकरी देने जा रहे हैं, एकजुट हो जाइए, बहरूपिए वोट मांगने आयेंगे, तीन सीट पर सिमटेगी BJP : तेजस्वी यादव

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि वादे के अनुसार बंपर बहाली निकालकर हम दस लाख नौकरी देने जा रहे हैं। सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में एक लाख से अधिक नौकरी के लिए बहाली निकलने जा रही है।सभी विभागों के रिक्त पदों को चिह्नित कर दिया गया है। 

Bihar: 10 लाख नौकरी देने जा रहे हैं, एकजुट हो जाइए, बहरूपिए वोट मांगने आयेंगे, तीन सीट पर सिमटेगी BJP : तेजस्वी यादव
  • रविदास चेतना मंच का संत शिरोमणि गुरु रविदास के 646वें राज्यस्तरीय जयंती समारोह 
  • बीजेपी सरकार ने देश में अघोषित इमरजेंसी कायम कर दी 

पटना। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि वादे के अनुसार बंपर बहाली निकालकर हम दस लाख नौकरी देने जा रहे हैं। सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में एक लाख से अधिक नौकरी के लिए बहाली निकलने जा रही है। सभी विभागों के रिक्त पदों को चिह्नित कर दिया गया है। 

Bihar: पटना में पार्किंग विवाद को लेकर फायरिंग, दो की मौत, आक्रोशित लोगों ने आरोपी का मैरिज हॉल और घर फूंका


डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव रविवार को रवींद्र भवन में रविदास चेतना मंच की ओर से आयोजित संत शिरोमणि गुरु रविदास के 646वें राज्यस्तरीय जयंती समारोह का उद्घााटन करते हुए बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह एक्स मिनिस्टर शिवचंद्र राम तथा मंच संचालन एक्स एमएलए लाल बाबू राम ने की।उन्होंने कहा कि ममता दीदी और आशा दीदी का भी मानदेय बढ़ाएंगे। नगर निकाय में काम करने वाले राज्यभर के सभी सफाई कर्मियों को जूता और पोशाक देने जा रहे हैं।नाले के किनारे रहने वाले 45 हजार दलित-महादलित के लिए मल्टीस्टोरी मकान बनायेंगे। लालू प्रसाद के समय बने सभी रैन बसेरा का नये ढंग से निर्माण करायेंगे।आपलोग एकजुट हो जाइए। लोकसभा चुनाव में बीजेपी दो-तीन सीटों पर सीमट जाएगी। बिहार तय करेगा कि देश में किसका राज होगा।
देश में अघोषित इमरजेंसी, बहरूपिया वोट मांगने आयेंगे

तेजस्वी ने कहा कि देश में भाजपा की सरकार अघोषित इमरजेंसी कायम कर दी है। समाज में नफरत और जहर की घोल घोला जा रहा है। अल्पसंख्यक, इसाई, दलित, महादलित होने के पहले सभी इंसान हैं। सेंट्रल की बीजेपी गवर्नमेंट की सोंच अलग है, चंदलोग राज करेंगे और बाकि गुलामी करेगा। संत रविदास के रास्ते पर चलकर अमन-चैन कायम करना होगा। दो विचारधारा के बीच लड़ाई है। उन्होंने कहा कि बहरूपिया के रूप में वोट मांगने के लिए बीजेपी वाले आयेंगे। विकास के कार्य को जंगलराज कहा जा रहा है। सावधान होकर आगे की लड़ाई लड़नी है।

कांशीराम को भारत रत्न मिले
कार्यक्रम की अध्यक्षता रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा में डा. बीआर अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा लगवाई जाए। ममता दीदी, विकास मित्र और आशा के मानदेय में वृद्धि की जाए। निजी क्षेत्र सहित न्यायपालिका में आरक्षण दिया जाए। कांशी राम को भारत रत्न दिलाया जाए। संत रविदास और डा. बीआर अंबेडकर की जीवनी को प्रथम कक्षा से 12वीं कक्षा तक पाठ्यक्रम में शामिल कराया जाए। साथ ही रविदास समाज से एकजुटता के साथ महागठबंधन को साथ देने की अपील की।

संविधान के कारण मैं मंत्री बना हूं: सुरेंद्र राम
श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि संविधान के कारण मैं मंत्री बना हूं। विधायक संगीता कुमारी ने कहा कि संत रविदास के सपनों को लालू प्रसाद ने साकार किया है।

कार्यक्रम को उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, एमएलए सतीश कुमार दास, मुकेश कुमार रौशन, मनोज कुमार यादव, एक्स एमएलए राजेंद्र राम, सुबेदार दास, चंदन राम, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र राम, आरती देवी, शैलेंद्र राम, विनोद कुमार श्रीवास्तव, फुदेना रविदास, प्रमोद कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।