Bihar sand scam: बिजनसमैन जगनारायण सिंह व उनके पुत्र सतीश को इडी ने किया अरेस्ट, राधाचरण सेठ छह दिनों की रिमांड पर

बिहार में हुए बालू घोटाले में भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में ईडी ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। इडी ने बिहार में बालू सिंडिकेट से जुड़े जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह व उनके पुत्र सतीश कुमार सिंह उर्फ संटू सिंह को अरेस्ट कर लिया है। ये दोनों बालू कारोबारी न तो ईडी के समन का जवाब दे रहे थे न ही पूछताछ में सहयोग कर रहे थे। इसके बाद शनिवार को ईडी ने जगनारायण सिंह और सतीश सिंह को उनके पटना स्थित ठिकाने से अरेस्ट कर लिया।

Bihar sand scam: बिजनसमैन जगनारायण सिंह व उनके पुत्र सतीश को इडी ने किया अरेस्ट, राधाचरण सेठ छह दिनों की रिमांड पर
बालू घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई।
  • बालू सिंडिकेट से जुड़े कोयलांचल के कारोबारी अंडरग्राउंड

धनबाद। बिहार में हुए बालू घोटाले में भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में ईडी ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। इडी ने बिहार में बालू सिंडिकेट से जुड़े जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह व उनके पुत्र सतीश कुमार सिंह उर्फ संटू सिंह को अरेस्ट कर लिया है। ये दोनों बालू कारोबारी न तो ईडी के समन का जवाब दे रहे थे न ही पूछताछ में सहयोग कर रहे थे। इसके बाद शनिवार को ईडी ने जगनारायण सिंह और सतीश सिंह को उनके पटना स्थित ठिकाने से अरेस्ट कर लिया।

यह भी पढ़ें:Jharkhand : गुमला पुलिस की बड़ी उपलब्धि, चौकीदार की मर्डर में शामिल पूर्व माओवादी सोमरा उरांव अरेस्ट

बालू घोटाला  के मामले में ईडी पहले जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ को अरेस्ट कर जेल भेजी थी। बालू कारोबारी जगनारायण सिंह व सतीश सिंह आदित्य मल्टीकाम से जुड़े हैं।आदित्य मल्टीकाम के डायरेक्टर हैं। ये दोनों दो दिन पूर्व अरेस्ट बालू कारोबारी राधाचरण सेठ के साथ बालू सिंडिकेट में सहयोगी हैं।मूलत: बिहार के औरंगाबाद निवासी जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह व उनके पुत्र सतीश कुमार सिंह उर्फ संटू सिंह धनबाद के बड़े बिजनसमैन हैं। धनबाद में रियल स्टेट, पेट्रोल पंप समेत अन्य अन्य बिजनस हैं। शराब का भी कारोबार रहा है। ईडी ने जगनारायण सिंह व उनके पुत्र सतीश सिंह को पटना ऑफिस  में पूछताछ के लिए बुलाया था। दोनों क 14 सितंबर को जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह व 15 सितंबर को सतीश सिंह को हाजिर होने का नोटिस पूर्व में भी दिया गया था। दोनों बालू कारोबारी के तार जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ से जुड़े हुए हैं।
बालू सिंडिकेट से जुड़े धनबाद के बिजनसमैन हुए अंडरग्राउंड
जगनारायण सिंह व सतीश सिंह की ईडी द्वारा अरेस्टिंग के बाद बिहार में बालू सिंडिकेट से जुड़े धनबाद के आधा दर्जन बिजनसमैन अंडरग्राउंड हो गये हैं। इनमें दो से पहले ईडी पूछताछ भी कर चुकी है। सोर्सेज का कहना है कि बिहार के बालू सिंडिकेट में धनबाद में कोयले से करोड़ों रुपये ब्लैकमनी बनाने वाले का भी करोड़ों रुपये इन्वेस्ट है।यह राशि एक सिंडिकेट के एक बड़े पार्टनर के माध्यम से लगायी गयी है। संबंधित बिजनसमैन सह पार्टनर से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है। बिहार के बालू सिंडिकेट से जुड़े कुछ बिजनसमैन के आरजेडी, जेडीयू  व बीजेपी नेताओं से गहरी छनती रही है।ईडी की जांच शुरु होने के बाद जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ की गिरफ्तारी हुई थी। अब जगनारायण सिंह व सतीश सिंह को अरेस्ट किया है। बालू घोटाले में जांच आगे बढ़ने पर धनबाद के और तीन-चार बिजनसमैन भी लपेटे में आ सकते हैं। ये लोग बालू के साथ-साथ रियल स्टेट व अन्य बिजनस कर रहे हैं।   
राधाचरण सेठ छह दिनों की ईडी रिमांड पर
पटना जिला जज सह इडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की कोर्ट ने शनिवार को अवैध संपत्ति रखने के मामले में जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ से पूछताछ के लिए छह दिनों के लिए ईडी रिमांड पर दिया है। विशेष कोर्ट में रिमांड पर लेनेके लिए ईडी की ओर से निवेदन किया गया था। ईडी की टीम ने राधाचरण सेठ को 77 करोड़ 50 लाख की अवैध बेनामी संपत्ति रखने के मामले में बुधवार को अरेस्ट किया था। स्पेशल कोर्ट में पेशी के बाद को उन्हें बेउर जेल भेज दिया गया था।  
धनबाद के बड़े बिजनसमैन हैं जगनारायण सिंह
जगनारायण सिंह धनबाद के बड़े बिजनसमैन है। धनबाद में पेट्रोल पंप, हार्डकोक और रियल इस्टेट का बिजनस है। कंबाइंड बिल्डिंग स्थित सिटी सेंटर ऑफिस है। बिहार में बालू कारोबार है। पहले धनबाद में शराब का कारोबार रहा है। बालू के अवैध कारोबार से जुड़े मामले में ईडीकी टीम ने पांच जून 2023 को धनबाद में जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह के कई ठिकानों पर रेड किया था। ईडी ने जगन सिंह समेत झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल के बिदजनसमैन से दजर्न भर से अधिक ठिकानों रेड किया था। जगनारायण सिंह के पॉलिटेक्निक रोड व एलसी रोड स्थित आवास के साथ-साथ सिटी सेंटर में उनके ऑफिस में भी ईडी ने रेड कर बालू के अवैध कारोबार से जुड़े कागजात को खंगाला था। ईडी ने बालू के अवैध कारोबार से जुड़े कई दस्तावेज अपने साथ ले गयी थी। जगन सिंह के अलावा ईडी ने पुंज सिंह, मिथिलेश सिंह, सुरेंद्र जिंदल, अशोक जिंदल, रीतेश शर्मा व आरके पटनिया के विभिन्न ठिकानों पर रेड किया था। 
कई स्टेट में फैला है आदित्य मल्टीकाम का बिजनस
आदित्य मल्टीकाम का बिजनस बिहार के साथ ही झारखंड और दूसरे अन्य कई प्रदेशों में फैला हुआ है। राधाचरण सेठ आदित्य मल्टीकाम और ब्राडसन क साथ मिलकर अपना सिंडिकेट चलाते थे। इन कंपनियों में निवेश कर अवैध कमाई करते थे। कहा जा रहा है कि आदित्य मल्टीकाम राधाचरण सेठ की सहयोगी कंपनी है।