बिहार: ग्रामीणों ने बीजेपी एमएलए ई शैलेंद्र कुमार को बनाया बंधक, अमरण अनशन पर बैठे

बिहार के भागलपुर जिले के बिहपुर विधानसभा के बीजेपी एमएलए ई कुमार शैलेंद्र को एक सभा को संबोधित करने के दौरान ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। एमएलए सेंट्रल में मोदी सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धि को बता रहे थे।

बिहार: ग्रामीणों ने बीजेपी एमएलए ई शैलेंद्र कुमार को बनाया बंधक, अमरण अनशन पर बैठे

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के बिहपुर विधानसभा के बीजेपी एमएलए ई कुमार शैलेंद्र को एक सभा को संबोधित करने के दौरान ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। एमएलए सेंट्रल में मोदी सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धि को बता रहे थे।

यह भी पढ़ें:बिहार: तेजस्‍वी यादव और राजश्री की फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, खूब मिल रहे हैं कमेंट्स

इसी दौरान ग्रामीणों ने बाढ़ की समस्‍या का मुद्दा उठा दिया। विस्थापितों को हो रही परेशानी के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों ने क्षेत्र की कई समस्‍याओं का समाधान नहीं होने पर चिंता जताई। इसी दौरान कुछ ग्रामीण गुस्‍से में एमएलए को बंधक बना लिया। एमएलए इंजीनियर शैलेंद्र को ग्रामीणों ने कटाव निरोधी कार्य की मांग को लेकर बंधक बनाया है। वे लोकमानपुर पंचायत के सिंहकुंड गांव में मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सभा करने गांव पहुंचे थे। तभी ग्रामीणों ने चारों तरफ से उन्‍हें घेर लिया। गांव में तनावपूर्ण स्थति बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस पहुंची। एमएलए ई शैलेन्द्र को एक रूम में बंद कर दिया गया था।

एमएलए ने सार्वजनिक ऐलान करते हुए कहा कि अब अगर जनता छोड़ भी देगी तो मैं यहां से नहीं उठूंगा। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'अब आजादनगर की जनता छोड़ भी देगी तो नहीं उठेंगे। अभी तक विभाग से हमारा संवाद स्थापित नहीं हुआ है। अमरण अनशन पर बैठ गया हूं।'ग्रामीणों ने कहा कि जब तक गांव में कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं हो जाता, तब तक विधायक को गांव से बाहर जाने नहीं दिया जाएगा। एमएलए को ग्रामीणों घेर कर बैठे हैं। विधायक का मोबाइल भी छीन लिया है। एमएलए इंजीनियर शैलेंद्र ने फेसबुक पर भी इस घटना की जानकारी फोटो के साथ फोस्‍ट की है।

ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है। कई स्‍कूलों का भवन जर्जर है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड़ढे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इलाके में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, बिजली, सड़क की व्‍यवस्‍था बढि़या नहीं है।बीजेपी के नवगछिया जिलाध्यक्ष विनोद मंडल का पुस्तैनी घर भी बाढ़ के कारण कट गया था। मृत्‍युंजय मंडल, चंद्रदेव मंडल, पंकज मंडल का घर बाढ़ में विलिन हो गया। गांव में लगभग डेढ सौ लोगों के घर कट गए हैं। कटाव पीड़ित खानाबदोश के समान जीवन गुजारने को मजबूर है। यदि शीघ्र कटाव नहीं रोका गया तो पूरा गांव नदी में विलीन हो जायेगागांव के लोग कटाव निरोधी कार्य श्रमदान से किया था। गांव के लोग कटाव निरोधी कार्य की मांग को लेकर जलसंसाधन विभाग से किया था। किंतु इस वर्ष कटाव निरोधी कार्य नहीं हुआ। इससे गांव के लोग काफी आक्रोशित थे।