बिहार: EOU की कार्रवाई लीक करने वाले दो इंस्पेक्टर सस्पेंड, भ्रष्ट अफसरों को पहले ही दे देते थे संभावित रेड की खबर 

बिहार गवर्नमेंट ने बालू समेत अन्य इलिगल कार्यों से काली कमाई कर संपत्ति अर्जित करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में ही कुछ अफसर भ्रष्ट अफसरों को उनके ठिकानों पर पड़ने वाले छापे की खबर पहले ही कर देते हैं। ईओयू ने ऐसे दो इंस्पेक्टर नसीम अहमद और ललन कुमार को पहचान के बाद सस्पेंड कर दिया है।

बिहार: EOU की कार्रवाई लीक करने वाले दो इंस्पेक्टर सस्पेंड, भ्रष्ट अफसरों को पहले ही दे देते थे संभावित रेड की खबर 
  • दोनों के खिलाफ शुरू होगी डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग
  • बालू के इलिगल माइनिंग में फंसे अफसरों को देते थे गोपनीय जानकारी
  • कार्रवाई से बचने में दोनों अफसर पहुंचा रहे थे मदद
  • कार्य में रुचि नहीं लेने और गोपानीयता भंग करने का आरोप

पटना। बिहार गवर्नमेंट ने बालू समेत अन्य इलिगल कार्यों से काली कमाई कर संपत्ति अर्जित करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में ही कुछ अफसर भ्रष्ट अफसरों को उनके ठिकानों पर पड़ने वाले छापे की खबर पहले ही कर देते हैं। ईओयू ने ऐसे दो इंस्पेक्टर नसीम अहमद और ललन कुमार को पहचान के बाद सस्पेंड कर दिया है।

बिहार: MVI मृत्युंजय कुमार सिंह पर कसेगा शिकंजा, भ्रष्टाचार, मनी लांड्रिंग समेत कई मामलों दर्ज होगी FIR
ईओयू के अंदर ही दो पुलिस इंस्पेक्टर ऐसे थे जो भीतर की बात बाहर भ्रष्ट अफसरों को पहुंचा रहे थे। इतना ही नहीं, दोनों पुलिस पदाधिकारी बालू के अवैध खनन मामले में फंसे अफसरों की भी परोक्ष और प्रत्यक्ष रूप से मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान ने दोषी इंस्पेक्टरों नसीम अहमद और ललन कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। दोनों के विरुद्ध अनुशासनहीनता, घोर लापरवाही, संदिग्ध आचरण और अयोग्य पुलिस अफसर होने के आरोप में डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग भी शुरू करने का आदेश दिया गया है। एडीजी ने एसपी को आरोप पत्र गठित कर अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
ईओयू की ओर से जारी आदेश में कहा गया है समीक्षा के क्रम में पाया गया दोनों इंस्पेक्टर रैंक के अफसर नसीम अहमद और ललन कुमार कार्य में अपेक्षित अभिरुचि नहीं ले रहे थे। इनके द्वारा ईओयू के काम की गोपनीयता भंग करने और अभियोजन पक्ष को कमजोर करने की भी कोशिश की गई है। सस्पेंड अवधि में दोनों इंस्पेक्टरों का मुख्यालय सरदार पटेल भवन स्थित ईओयू ऑफिस होगा जहां वे डीएसपी रक्षित कार्यालय को प्रतिदिन रिपोर्ट करेंगे।