बिहार : विभिन्न डिपार्टमेंट में होगी बंपर बहाली, गवर्नमेंट ने कई डिपार्टमेंट में बढ़ाई पोस्ट्स की संख्या

बिहार गवर्नमेंट के विभिन्न डिपार्टमेंट में 2022 में 1204 पोस्ट्स पर बहाली होगी। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में नये पोस्टों के सृजन का प्रोपोजल  स्वीकृत किया गया। कैबिनेट बैठक में कुल 23 प्रोपोजल स्वीकृत किये गये।

बिहार : विभिन्न डिपार्टमेंट में होगी बंपर बहाली, गवर्नमेंट ने कई डिपार्टमेंट में बढ़ाई पोस्ट्स की संख्या
  • आर्थिक अपराध इकाई में साइबर टीम के लिए 405 पद बढ़ाये गये
  • बिहार पुलिस सेवा संवर्ग में 181 पद बढ़ाये, इनमें डीएसपी 154
  • शहरी विकास आधारभूत संरचना निगम में इंजीनियर के 178 पद 
  • एसडीआरएफ में 20 निरीक्षक समेत 393 पदों पर होगी बहाली 
  • रोड एक्सीडेंट में कमी लाने के लिए आइजी ट्रैफिक के लिए 16 पोस्ट

पटना। बिहार गवर्नमेंट के विभिन्न डिपार्टमेंट में 2022 में 1204 पोस्ट्स पर बहाली होगी। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में नये पोस्टों के सृजन का प्रोपोजल  स्वीकृत किया गया। कैबिनेट बैठक में कुल 23 प्रोपोजल स्वीकृत किये गये।

यह भी पढ़ें:धनबाद: ब्लॉक टू प्रोजेक्ट एरिया में इलिगल माइनिंग के दौरान मलबे में दबने से एक की मौत
कैबिनेट ने साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए इस प्रकार की घटनाओं पर रोक के लिए आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस अफसरों व स्टाफ के विभिन्न कटेगरी के 405 पोस्ट  व बिहार पुलिस सेवा संवर्ग में 181 पदों पर बहाली होगी। बिहार पुलिस सेवा संवर्ग के वर्तमान में स्वीकृत पदों की संख्या 845 है, जो अब बढ़कर 1026 हो गई है। इनमें स्टाफ आफिसर के 15, एएसपी के 12, सीनीयर डीएसपी के 114 और एसपी के 40 नये पोस्ट सृजित किये गये हैं।
EOU में साइबर डीआइजी का नया पोस्ट
कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर EOU के अंतर्गत काम कर रही साइबर क्राइम एवं इंटरनेट मीडिया यूनिट को और सशक्त बनाया गया है। इसके लिए साइबर डीआइजी का नया पद बनाया गया है। एसपी (साइबर) इन्विस्टीगेशन एवं ऑपरेशन और एसपी (साइबर) ट्रेनिंग, पोर्टल एवं समन्वय के दो पद भी सृजित किये गये हैं। डीएसपी (साइबर) के 16 और पुलिस इंस्पेक्टर के 226 नये पोस्ट को भी कैबिनेट से मंजूरी मिली है। इसके अलावा पुलिस इंस्पेक्टर (रीडर) के तीन, पुलिस सब इंस्पेक्टर के चार, आशु एएसआइ के 16, कांस्टेबल के 44 और पुलिस ड्राइवर के 93 पोस्ट को मंजूरी दी गई है। इन पोस्टों पर अनुमानित वार्षिक व्यय 27 करोड़ 24 लाख 216 रुपये होगा।
बुडको में नियुक्त होंगे 178 इंजीनियर
कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन काम करने वाली बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम (बुडको) में इंजीनियरों के 178 पद सृजन की स्वीकृति दी गई है। हेडक्वार्टर व कमिश्नरी लेवल पर तकनीकी सहयोग देने के लिए निबंधन सेवा के जिला अवर निबंधक के दो एवं अवर निबंधक के नौ कुल 11 पदों के सृजन का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। साथ ही राज्यपाल सचिवालय में निम्नवर्गीय लिपिक के एक पद सृजन की भी स्वीकृति दी गई है। 

एसडीआरएफ में इंस्पेक्टर समेत 393 पदों पर होगी बहाली
एस सिद्धार्थ ने बताया कि राज्य आपदा रिस्पांस बल (एसडीआरएफ) में विभिन्न श्रेणी के 393 पद सृजित किये गये हैं। इनमें 20 इंस्पेक्टर सशस्त्र, 75 अवर निरीक्षक सशस्त्र, 59 हेड कांस्टेबल (ग्राउंड डयूटी, रेडियो आपरेटर) 14 हेड कांस्टेबल व 225 कांस्टेबल सहित 393 पदों पर बहाली होगी। 
आईजी ट्रैफिक ऑफिस के लिए 16 पोस्ट
बिहार में रोड एक्सीडेंट में कमी लाने के उद्देश्य से आईजी ट्रैफिक सहित उनके ऑफिस के लिए 16 पदों के सृजन की स्वीकृति भी दी गई है। वित्त विभाग के अंतर्गत वित्तीय विशेषज्ञ एवं बजट सलाहकार के एक-एक पद दो वर्ष के लिए, और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में पांच श्रेणी के नौ पद सृजित करने की भी स्वीकृति दी गई है।