बिहार: मां राबड़ी देवी से मिलकर तेज प्रताप के बगावती सुर नरम पड़े, तेजस्वी को मिला आशीर्वाद, उपचुनाव में नहीं करेंगे प्रचार

मां के प्यार काम आया। राबड़ी देवी से मिलने के बाद लालू के लाल तेज प्रताप के बगावती सुर नरम पड़े गये हैं। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को नवरात्रि में मां राबड़ी का आशीर्वाद मिल गया है। इससे तेज और तेजस्वी के बीच चल रही तनातनी भी शांत होने की खबर है। तेजस्वी को भी बड़े भाई का आशीर्वाद मिल गया है। तेजप्रताप ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान में हो रहे उपचुनाव में आरजेडी कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव प्रचार करने से भी मना कर दिया है।

बिहार: मां राबड़ी देवी से मिलकर तेज प्रताप के बगावती सुर नरम पड़े, तेजस्वी को मिला आशीर्वाद, उपचुनाव में नहीं करेंगे प्रचार

पटना। मां के प्यार काम आया। राबड़ी देवी से मिलने के बाद लालू के लाल तेज प्रताप के बगावती सुर नरम पड़े गये हैं। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को नवरात्रि में मां राबड़ी का आशीर्वाद मिल गया है। इससे तेज और तेजस्वी के बीच चल रही तनातनी भी शांत होने की खबर है। तेजस्वी को भी बड़े भाई का आशीर्वाद मिल गया है।

नई दिल्ली: पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद नरम पड़े नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- कांग्रेस आलाकमान का हर फैसला मंजूर

तेजप्रताप ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान में हो रहे उपचुनाव में आरजेडी कैंडिडेट के खिलाफ चुनाव प्रचार करने से भी मना कर दिया है। मां राबड़ी देवी के नई दिल्ली पटना आकर तेज प्रताप को समझाने का असर हुआ है। तेजप्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी को सीएम बनने का आशीर्वाद भी दिया है। तेज प्रताप के बदले सुर से आरजेडी व लालू फैमिली ने राहत की सांस ली है। 

सीएम बन बिहार की जनता की सेवा करें तेजस्वी

नवरात्र में अब तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दिया है। कहा है कि वो बिहार के मुख्यमंत्री बन जनता की सेवा करें। दिवंगत एक्स एमपी मो.शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब बुधवार को बारात लेकर अपनी बेगम अयशा सबीह की विदाई के लिए सिवान के चांदपाली गांव पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में तेजप्रताप यादव भी शरीक हुए। पटना से सिवान जाने के क्रम में तेज प्रताप यादव ने संवाददातओं से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि, तेजस्वी बिहार के सीएम बनकर जनता की सेवा करें। तेज प्रताप ने  कुशेश्वरस्थान उपचुनाव आरजेडी के खिलाफ प्रचार करने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये सब अफवाह है। 

लालू को बताया बेस्ट सीएम

तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को सबसे बेहतर सीएम मानते हैं।  राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने बुधवार को लालू यादव की नाती के साथ फोटो इंटनेट मीडिया पर पोस्ट की थी। उसी फोटो को तेज प्रताप यादव ने ट्वीट किया। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि लालू यादव जैसा मुख्यमंत्री कोई और नहीं हो सकता। इस फोटो पर कई यूजर्स ने कमेंट कर ट्रोल करने की कोशिश की। 
विदित हो कि एक्स सीएम राबड़ी देवी रविवार 10 अक्टूबर की शाम सात बजे पटना पहुंची थीं। एयरपोर्ट से वे सीधे अपने तेज प्रताप के सरकारी आवास पर पहुंची थीं, लेकिन उनकी भेंट नहीं हो सकी। तेजप्रताप उस समय आवास पर नहीं थे। कुछ देर इंतजार के बाद राबड़ी देवी अपने सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड चली गईं थीं। तेज प्रताप से उनकी मुलाकात अगले दिन हुई। जेपी जयंती के दिन 11 अक्टूबर को पदयात्रा निकालने के बाद तेजप्रताप मां राबड़ी से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे थे। इसी मुलाकात के बाद सब कुछ धीरे-धीरे ठीक हुआ है। गुरुवार को महानवमी के दिन मां के साथ हवन करते भी तेज प्रताप दिखाई दिये।
उल्लेखनीय है कि आरजेडी में राजनीतिक विरासत को लेकर लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच लगातार तल्खी देखी जा रही है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पिछले दिनों अपने बयानों से यह साफ कर दिया है कि, वे पार्टी में दी जा रही अहमियत से संतुष्ट नहीं हैं। तेज प्रताप यादव ने पिछले दिनों खुले मंच से अपनी नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं। उनके रवैये से पार्टी से लेकर परिवार तक के लोग असहज दिख रहे थे। लेकिन राबड़ी ने पटना आकर बड़े बेटे की नाराजगी दूर कर दी है।