बिहार: तेज प्रताप के करीबी स्टूडेंट लीडर आकाश यादव ने RJD छोड़ पशुपति पारस की LJP में शामिल

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के करीबी रहे स्टूडेंट आरजेडी के एक्स प्रसिडेंट आकाश यादव शुक्रवार पशुपति पारस की नेतृत्व वाली एलजेपी में शामिल हो गयें हैं। सेंट्रल मिनिस्टर पशुपति कुमार पारस ने आकाश को पार्टी की सदस्यता दिलाई। 

बिहार: तेज प्रताप के करीबी स्टूडेंट लीडर आकाश यादव ने RJD छोड़ पशुपति पारस की LJP में शामिल
  • तेजस्वी पर जमकर बरसे

पटना। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के करीबी रहे स्टूडेंट आरजेडी के एक्स प्रसिडेंट आकाश यादव शुक्रवार पशुपति पारस की नेतृत्व वाली एलजेपी में शामिल हो गयें हैं। सेंट्रल मिनिस्टर पशुपति कुमार पारस ने आकाश को पार्टी की सदस्यता दिलाई। 
आकाश के एलजेपी ज्वाइनिंग के मौके पर एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज भी मौजूद थे। पारस ने आकाश को छात्र एलजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया है। मौके पर त्री पशुपति पारस ने चिराग पासवान को भटका हुआ युवा बताते हुए कहा कि आकाश यादव की पार्टी में आने से युवा शक्ति बढ़ेगी। वहीं एलजेपी सांसद और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि आकाश ने संघर्ष कर अपनी जगह बनाई है।
आरजेडी में युवा यादवों के लिए जगह नहीं:आकाश 
एलजेपी ज्वाइन करने के बाद आकाश ने तेजस्वी यादव पर हमला भी किया।आकाश ने कहा कि जिस तरह से छात्र आरजेडी के पद से हटाया गया वह गलत था। राजनीति को कलंकित करने का काम हुआ है। तेजस्वी यादव को अगर मुझे हटाना था तो बुलाकर समझाते।आज यह दिन नहीं देखना होता। एलजेपी में आने के फैसले और तेज प्रताप यादव की सहमति पर आकाश नेकहा कि यह मेरा खुद का फैसला है। मैं आजाद युवा हूं। युवा यादव के प्रति आरजेडी का रवैया खराब है, इसलिए मैंने यह फैसला लिया है। आकाश यादव ने कहा कि उनके सात साल की मेहनत का फल आरजेडी में यही मिला कि, एक झटके में उन्हें बाहर निकाल दिया गया। एलजेपी अध्यक्ष पशुपति पारस जी ने एक कार्यकर्ता के दर्द को समझा है इसलिए उन्होंने मुझे काम करने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि  मैं आज़ाद युवा हूं और युवा यादव के लिए आरजेडी में कोई स्थान नहीं है इसलिए मैंने यह फैसला लिया है।
आकाश यादव के लोजपा ज्वाइन करने के कई मतलब निकाले जा रहे हैं। लोजपा पारस गुट पर नीतीश कुमार और बीजेपी का प्रभाव माना जाता है। इसलिए यह भी चर्चा है कि आकाश को लोजपा पारस गुट में शामिल करा आरजेडी का विरोध करने के लिए इस्तेमाल किया जायेगा। 

आकाश को पद से हटाये जाने से नाराज चल रहे हैं तेजप्रताप
उउल्लेखनीय है  को स्टूडेंट आरजेडी के प्रसिडेंट से हटाये जाने के बाद तेज प्रताप ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेस कर पार्टी संविधान दिखाते हुए कोर्ट जाने तक की धमकी दी थी।तेज ने कहा था कि आकाश को हटाने की जानकारी भी उन्हें नहीं दी गई थी और न ही हटाने के पहले कारण बताओ नोटिस जारी की गई। इस तरह से हटाने को तेज ने गलत कहा था। तेजप्रताप ने अपने बयानों से गुस्से का खूब इजहार किया, पर पार्टी में उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई।