बिहार: AIMIM एमएलए से विधानसभा अध्यक्ष नाराज, समिति से बाहर किये जा सकते हैं अख्तरूल ईमान

बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सभापति आफाक आलम द्वारा समिति के सदस्य अख्तारूल ईमान की शिकायत को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि लोकनिधि की लूट की छूट किसी को नहीं दी जा सकती, जो भी ऐसा करेगा उसे विधानसभा समितियों से हटा दिया जायेगा।

बिहार: AIMIM एमएलए से विधानसभा अध्यक्ष नाराज, समिति से बाहर किये जा सकते हैं अख्तरूल ईमान
  • आचार समिति के माध्यम से कार्रवाई की जायेगी

पटना। बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सभापति आफाक आलम द्वारा समिति के सदस्य अख्तारूल ईमान की शिकायत को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि लोकनिधि की लूट की छूट किसी को नहीं दी जा सकती, जो भी ऐसा करेगा उसे विधानसभा समितियों से हटा दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें:बिहार: CM नीतीश के खिलाफ अमर्यादित बयान देने मामले में  एक्स एमपी अरुण कुमार को तीन साल की सजा

विधनसभा अध्यक्ष ने कहा है कि नियमानुकूल कार्रवाई भी होगी। आफाक ने एआइएमआइएम के एमएलए एवं समिति के सदस्य अख्तरूल ईमान पर अपने लोगों के जरिए कमेटी की बैठकों को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। उन्होंननकहा है कि इसके कारण बैठक नहीं हो पाई और कमेटी अपने संसदीय दायित्व के निर्वहन में असहज महसूस कर रही है।

आफाक ने शनिवार को स्पीकर विजय सिन्हा से विधानसभा के कार्यालय कक्ष में मिलकर ईमान के खिलाफ लिखित शिकायत भी की।  इसके बाद स्पीकर ने कहा कि सत्र के बाद सरकार की नीतियों के संचालन एवं योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन में विधानसभा की समितियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसमें जो बाधक बनेगा और इसके माध्यम से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। स्थापित संसदीय परंपराओं और नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

स्पीकर ने कहा कि ऐसे लोगों को समिति से तत्काल हटा दिया जाएगा। साथ ही आचार समिति के माध्यम से कार्रवाई भी की जाएगी। यदि ऐसे कृत्य में सभा सचिवालय के कर्मचारी और पदाधिकारी शामिल होंगे तो उनपर भी कठोर कार्रवाई होगी। अल्पसंख्यक कल्याण समिति 25 जुलाई से चार अगस्त तक राज्य के अंदर स्थल अध्ययन यात्रा पर गई थी। यात्रा अभी हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में ही हो पाई थी। दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जाना बाकी था। इसी बीच असुविधा और असहजता के कारण यात्रा समस्तीपुर के बाद स्थगित कर दी गई।