बिहार: गया में रिटायर्ड आर्मी मैन के सात साल के बेटे का किडनैप, मांगी 25 लाख रुपये की फिरौती

गया जिले के मानपुर के रसलपुर से बुधवार की रात रिटायर आर्मी मैन वाल्मीकी सिंह का बेटा मोहित (सात) का किडनेप कर लिया गया गया है। मोहित मानपुर अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान पिता का नाम पूछने के बाद क्रिमिनलों ने मोहित को किडनैप लिया। किडनैपर्स ने फोन कर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।

बिहार: गया में रिटायर्ड आर्मी मैन के सात साल के बेटे का किडनैप, मांगी 25 लाख रुपये की फिरौती
किनडैप मोहित (फाइल फोटो)।

गया। जिले के मानपुर के रसलपुर से बुधवार की रात रिटायर आर्मी मैन वाल्मीकी सिंह का बेटा मोहित (सात) का किडनेप कर लिया गया गया है। मोहित मानपुर अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान पिता का नाम पूछने के बाद क्रिमिनलों ने मोहित को किडनैप लिया। किडनैपर्स ने फोन कर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।

बिहारः गोपालगंज में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 17 हुई, बेतिया में आठ की मौत
बताया जाता है कि किडनैपर्स बोलेरो से आकर रुके। उसमें बैठे दो व्यक्तियों ने मोहित से उसके पिता का पता पूछा। जब मोहित ने घर का पता बताया तो घर दिखाने के बहान उसे गाड़ी में बैठा लिया। कई घंटों के बाद जब मोहित घर वापस नहीं आया तो उसके दोस्त से पूछताछ की गयीतो उसने पूरी जानकारी दी। इसके बाद मुफस्सिल पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराया गया।

पीड़ित परिजन रात भर परिवार परेशान रहा। किडनैपर्स ने गुरुवार को मोहित के पिता के मोबाइल पर कॉलकर के 25 लाख रुपये फिरौती की मांग की। मोहित के दादा सुरेंद्र सिंह भी रिटायर फौजी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। यह घटना किसने की है इसकी कोई भी जानकारी नहीं है। किडनैपर्स ने 25 लाख की डिमांड की है। साथ ही पुलिस को नहीं बताने का भी बात कही है।
एडिशनल एसपी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा। क्रिमिनलों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस की एक टीम नावदा भी भेजी गई है।