बिहार: पेटीएम से घूस लेने वाला थानेदार सस्पेंड, वैशाली के करताहां थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव की कंपलेन CMO पहुंची

वैशाली जिले के करताहां थानाध्यक्ष गौरव कुमार श्रीवास्तव पेटीएम से घूस लेकर बुरी तचरह फंस गये हैं। आरोप सही पाये जाने पर एसपी ने उन्हें  सस्पेंड कर दिया है। घूसखोर थानाधयक्ष की कंपलेन सीएम ऑफिस तक पहुंच गयी है।अब उनकी नौकरी भी आफत पड़ गयी है। 

बिहार: पेटीएम से घूस लेने वाला थानेदार सस्पेंड, वैशाली के करताहां थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव की कंपलेन CMO पहुंची
  • अब नौकरी पर आफत

हाजीपुर। वैशाली जिले के करताहां थानाध्यक्ष गौरव कुमार श्रीवास्तव पेटीएम से घूस लेकर बुरी तचरह फंस गये हैं। आरोप सही पाये जाने पर एसपी ने उन्हें  सस्पेंड कर दिया है। घूसखोर थानाधयक्ष की कंपलेन सीएम ऑफिस तक पहुंच गयी है।अब उनकी नौकरी भी आफत पड़ गयी है। 

IPL Auction 2022 Live : ईशान किशन बने सबसे महंगे प्लेयर, 15.25 करोड़ रुपये में मुंबई ने खरीदा  
विवादित जमीन की बाउंड्रीवाल के लिए लिया था घूस

बताया जाता है कि विवादित जमीन की बाउंड्रीवाल निर्माण कराने के लिए इस करताहां थानाध्यक्ष गौरव कुमार श्रीवास्तव ने पार्टी से पांच लाख रुपये घूस मांगी थी। घूस देने वाला भी बड़ा घाघ निकला, उसने थानेदार को पेटीएम से रिश्वत के पैसे लेने के लिए राजी कर लिया। उसने शुरुआत में थानेदार को पेटीएम के जरिए 15 हजार रुपये दे दिए। शेष रुपये बाद में देने की बात कही। लेनदेन की रकम को लेकर मामला फंस गया। जब उसने बाकी के पैसे नहीं दिए तो थानेदार FIR दर्ज करने की बात करने लगा। विवाद बढ़ा तो इसकी कंपलेन सीएम ऑफिस पटना तक पहुंच गई।
एसडीपीओ की जांच के बाद एसपी ने सस्पेंड किया

वैशाली एसपी मनीष कुमार ने मांगने और पेटीएम से 15 हजार रुपये लेने के आरोप में करताहां थानाध्यक्ष गौरव कुमार श्रीवास्तव को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई धनुषी गांव के बिट्टू कुमार की कंपलेन पर की गयी है। थानाध्यक्ष ने शेष राशि नहीं देने पर बिट्टू कुमार को एफआइआर दर्ज करने की धमकी दी थी। सीएमओ से मामले की जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने प्रारंभिक जांच में थानाध्यक्ष के खिलाफ आरोप को सही पाया, जिसके आधार पर एसपी ने कार्रवाई की है।