बिहार: रुपेश सिंह मडर्र केस, पटना SSP हुए शायराना, लिया दिवंगत पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी का सहारा

रुपेश सिंह मर्डर केस के खुलासे के बाद सियासी गलियारे में चर्चा बढ़ते देख गुरुवार को पटना SSP ुपेंद्र कुमार शर्मा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा क्या हार में...क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं..

बिहार: रुपेश सिंह मडर्र केस, पटना SSP हुए शायराना, लिया दिवंगत पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी का सहारा
पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा।
  • एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा क्या हार में...क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं

पटना। राजधानी पटना के हाईप्रोफाइल केस इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह मर्डर केस का बुधवार को पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मीडिया के सामने मुख्य आरोपी ऋतुराज सिंह को पेश किया था। एसएसपी ने बताया था कि रोड रेज में रूपेश की मर्डर  ऋतुराज ने की थी। इसके बाद से ही बयानबाजी शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि पुलिस को 'बकरा' मिल गया। सियासी गलियारे में चर्चा बढ़ते देख गुरुवार को पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने फेसबुक पोस्ट किया है। 

क्या हार में...क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं...

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा, क्या हार में...क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं। कर्तव्य पथ पर जो मिला, यह भी सही...वो भी सही। वरदान नहीं मांगूंगा, हो कुछ पर हार नहीं मानूंगा। इसके बाद एसएसपी ने लिखा, इसी भावना के साथ इस बेहद संवेदनशील कांड का सच्ची निष्ठा और अथक परिश्रम के साथ मेरी टीम ने उद्भेदन किया। मुझे अपनी टीम पर गर्व है।

उठने लगे हैं सवाल

केस के खुलासे को लेकर एसएसपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से ही मामले को लेकर सवाल उठने लगे थे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तो यहां तक कह दिया था कि सरकार को अपनी 'नाक के बाल' और 'आंखों के तारे' को बचाने के लिए किसी बकरे की तलाश थी, जो उन्हें मिल गया। यकीन मानिए यह कहानी सी ग्रेड की घिसी-पिटी फिल्मों भी नहीं मिलेगी। उल्लेखनीय है कि पटना में 12 जनवरी की शाम बाइक सवार बदमाशों ने इंडिगो के एयरपोर्ट हेड रूपेश सिंह की पुनाईचक स्थित आवास के सामने गोली मारकर मर्डर कर दी थी।