बिहार: स्टेट की जेलों में रेड, पटना की बेउर जेल में दो बार रेड, विजय कृष्ण के पास मिला मोबाइल और सिम कार्ड

बिहार के जेलों में बुधवार की सुबह एक साथ रेड हुई। प्रशासन की टीम जेल में एक साथ पहुंचकर एक-एक वार्ड की जांच की। पटना बेउर जेल के स्पेशल वार्ड में बंद एक्स मिनिस्टर विजय कृष्ण के पास से एक सिम व एक डायरी भी मिली है।

बिहार: स्टेट की जेलों में रेड, पटना की बेउर जेल में दो बार रेड, विजय कृष्ण के पास मिला मोबाइल और सिम कार्ड
  • , FIR दर्ज जेल में मोबाइल और चाकू देखकर अफसर हैरान
  • जेल में मोबाइल और चाकू देखकर अफसर हैरान

पटना। बिहार के जेलों में बुधवार की सुबह एक साथ रेड हुई। प्रशासन की टीम जेल में एक साथ पहुंचकर एक-एक वार्ड की जांच की। पटना बेउर जेल के स्पेशल वार्ड में बंद एक्स मिनिस्टर विजय कृष्ण के पास से एक सिम व एक डायरी भी मिली है। डायरी कुछ अकाउंट और 20 मोबाइल नंबर लिखे हैं। जेल के एक खाली कमरा से दो मोबाइल भी मिले हैं। मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है। 

बेउर में रेड करने पहुंची प्रशासन की टीम को जेल का गेट खोलने में पर्याप्त देर की गई। इसके बाद अंदर दाखिल हुई प्रशासन की टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा तो टीम रेड बंद कर बाहर निकल गई। लेकिन थोड़ी ही देर बाद टीम ने जेल में दोबारा रेडकर दी। इस दौरान सांसद विजय कृष्ण के वार्ड से कई आपत्तिजनक चीजें मिली।बेउर जेल में पुलिस ने जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली। सभी कुख्यात क्रिमिनलों के वार्डों को खंगाला गया।जेल में बने स्पेशल सेल की ओर भी पुलिस टीम गई थी। कुख्यात बंदियों से पूछताछ भी की गई है। डीएम ने बैंक अकाउंट एवं मोबाइल नंबर की संबद्धता की जांच करने तथा रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश पुलिस अफसरों को दिया है। इस लापरवाही के कारण अंदर बंदियों को छापेमारी होने की खबर पहले ही मिल गई। इस कारण वे अलर्ट हो गये।
जेल उपाधीक्षक को शोकॉज
जेल में सर्च की सूचना दिये जाने तथा निकट में आवास रहने के बावजूद जेल उपाधीक्षक संजय कुमार आधा घंटा देर से जेल पहुंचे। इसीलिए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। उल्लेखनीय है कि कि पिछले दिनों जेल में बंद सोना लूट के आरोपित सुबोध सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडीओ में वह साइबर क्राइम के आरोपित कुणाल शर्मा को उठक-बैठक करवाते दिख रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जेल प्रशासन पर सवाल उठने लगे थे। पुलिस ने सेल में बंद सुबोध से भी पूछताछ की। इसके अलावा रंगदारी मांगने के मामले में जेल में बंद डब्लू मुखिया से भी पूछताछ की गयी।
बिहार की लगभग सभी जेलों में रेड

पटना की बेउर जेल के साथ ही बक्सर और मोतिहारी सेंट्रल के अलावा गया जिले के शेरघाटी, औरंगाबाद जिले के दाउदनगर, रोहतास जिले के सासाराम, आरा, जहानाबाद, कटिहार, सिवान, छपरा, बेगूसराय और नवादा मंडल कारा समेत अन्य जेल में भी रेड हुई है। इस दौरान मोबाइल फोन, चार्जर, चाकू और तंबाकू जैसी कई तरह की आपत्तिजनक चीजें मिली है।नवादा मंडल कारा में डीएम यश पाल मीणा, एसपी धूरत सयाली सांवलाराम समेत कई अधिकारियों ने जेल के विभिन्न वार्डों की तलाशी ली। दो घंटे से अधिक समय तक छापेमारी के दौरान नौ मोबाइल, चार चार्जर, तीन बैट्री समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए किए गए हैं। बक्सर सेंट्रल जेल में भी में डीएम अमन समीर और एसपी नीरज सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने रेड की। जेल में कैदियों के वार्ड से कुछ मोबाइल चार्जर के बरामद हुई है।

भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा और एसपी हर किशोर राय के निर्देशन में मंडल कारा, आरा में सभी वार्डों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन और चार्जर बरामद किया गया है। औरंगाबाद के दाउदनगर में स्थित उपकारा दाउदनगर में रेड के दौरान तीन मोबाइल एवं चार चार्जर जब्त किया गया है। गया जिले के अंतर्गत शेरघाटी उपकारा में रेड में वार्ड से या कैदी के पास आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। कटिहार मंडल कारा में भी किसी तरह के आपत्तिजनक सामान की बरामदगी की सूचना नहीं है। 
मोतिहारी सेंट्रल जेल में पांच सेलफोन व तीन चार्जर मिले,सिवान जेल से चाकू बरामद
मोतिहारी सेंट्रल जेल में जेल में छुपाकर रखे गये पांच सेलफोन तथा तीन चार्जर बरामद किये गये हैं। सिवान जेल में रेड में  एक वार्ड  से एक चाकू और खेनी की बरामदगी दिखाई गई। अचानक छापेमारी की सूचना से जेल के सभी  वार्ड में बंद बंदियों में हड़कंप मच गया। छपरा जेल से तीन मोबाइल बरामद किया है। शिवहर जेल में रेड के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।