Bihar: IPS आदित्य कुमार के पटना-UP के ठिकानों पर रेड, घर से 20 लाख कैश बरामद, DA case दर्ज

बिहार में स्पेशल विजिलेंस यूनिट  (SVU) ने बुधवार को सस्पेंड आईपीएस अफसर आदित्य कुमार के बिहार व उत्तर प्रदेश में तीन ठिकानों पर रेड किया है। आइपीएस अफसर के खिलाफ  आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में मामला दर्ज किया है। बिहार कैडर के 2011 बैच के आईपीएस अफसर और गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार पर पीसी एक्ट, 1988 की धारा 13 (1) (बी) और 13 (2) और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Bihar: IPS आदित्य कुमार के पटना-UP के ठिकानों पर रेड, घर से 20 लाख कैश बरामद, DA case दर्ज

पटना। बिहार में स्पेशल विजिलेंस यूनिट  (SVU) ने बुधवार को सस्पेंड आईपीएस अफसर आदित्य कुमार के बिहार व उत्तर प्रदेश में तीन ठिकानों पर रेड किया है। आइपीएस अफसर के खिलाफ  आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में मामला दर्ज किया है। बिहार कैडर के 2011 बैच के आईपीएस अफसर और गया के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार पर पीसी एक्ट, 1988 की धारा 13 (1) (बी) और 13 (2) और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:IIT Kanpur में शानदार प्लेसमेंट, 918 स्टूडेंट्स को मिला जॉब, 33 स्टूडेंट्स को एक करोड़ से अधिक का ऑफर
SVU ने एक ऑफिसल बयान में कहा कि आईपीएस के खिलाफ आय से अधिक 1.37 करोड़ रुपये की संपत्ति रखने के लिए मामला दर्ज किया गया है। एफआइआप दर्ज करने के बाद सतर्कता पुलिस की कई टीमों ने बिहार और उत्तर प्रदेश में कुमार की ठिकानों रेड भी की है SVU ने पटना में दानापुर के शगुना मोड़ के पास स्थित वसिकुंज कॉम्प्लेक्स फ्लैट फ्लैट नंबर-505B, उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना के तहत वसुंधरा इलाके के सेक्टर-6 में स्थित जनहितकारी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-294 और मेरठ सुभाष नगर के गली नंबर-8 में स्थित हाउस नंबर 626 के पैतृक घर पर रेड किया है। 

आईपीएस आदित्य का एक बैंक लॉकर सील
SVU के अनुसार रेड के दौरान आदित्य के स्टेट बैंक व अन्य बैंकों में अपने परिजनों के नाम पर विभिन्न प्रकार के निवेश के दस्तावेज साथ ही एक बैंक लॉकर की जानकारी भी मिली है। बैंक लॉकर को सील किया गया है। 

पद का दुरुपयोग कर जमा की अकूत संपत्ति
2011 बैच के आइपीएस आदित्य कुमार  नौकरी को 11 साल हो चुके हैं। इस दरम्यान इन्होंने सैलरी के अलावा भी बडे़ स्तर पर अवैध कमाई की है। SVU के अनुसार, आय ये 131 प्रतिशत अधिक का मामला सामने आया है। इसमें 1.10 करोड़ रुपये का पता चला है। इसमें 20 लाख रुपए कैश और 90 लाख रुपए अलग-अलग बैंक अकाउंट्स में जाम है। पांच लाख रुपये की FD भी है। शेयर और बांड में भी इंवेस्टमेंट कर रखा था। SVU को यह भी पता चला है कि आदित्य कुमार ने कई बैंक अकाउंट्स अपने रिश्तेदारों के नाम पर खुलवा रखा है।
1.8 करोड़ रुपये के प्रॉपर्टी के हैं मालिक
आदित्य कुमार के पास एक करोड़ आठ लाख रुपये की प्रॉपर्टी भी है। पटना में इन्होंने दो प्रॉपर्टी खरीद रखी है। पहला वो फ्लैट जहां आज टीम ने छापेमारी की। उसे 60 लाख रुपए में खरीदा था और 18 से 20 लाख रुपये उसके डेकोरेशन पर खर्च किए थे। पटना में ही ICS को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में 18 लाख रुपए की दूसरी प्रॉपर्टी खरीदी। तीसरी प्रॉपर्टी गाजियाबाद के वसुंधरा में खरीदी गई फ्लैट है। इसे 30 लाख रुपयेमें खरीदा गया था।

फरार आईपीएस आदित्य की खोज में रेड
चीफ जस्टिस बनकर डीजीपी को फर्जी कॉल कराने के मामले में आइपीएस आदित्य कुमार की परेशानी बढ़ती जा रही है। पुलिस पहले से फरार आईपीएस आदित्य की तलाश में जुटी है। वहीं अब उन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला भी शुरू हो गया है।पटना, गाजियाबाद और मेरठ के ठिकानों पर एक साथ रेडअब तक 20 लाख नकद एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के तीन प्लाॅट के दस्तावेज बरामद किये गये हैं। आदित्य के बैंक खातों में 90 लाख जमा होने के प्रमाण भी विशेष निगरानी को मिले हैं।

गया एसएसपी रहते विवादों में आए थे आदित्य
आदित्य कुमार पर गया के एसएसपी पद पर रहते हुए शराब माफिया से गठजोड़ के आरोप लगे थे। इसी मामले में उन्हें सस्पेंडकिया गया था। इस मामले में उनकी शिकायत तत्कालीन आईजी ने पुलिस हेडक्वार्टर से की थी। आरोप है कि इसी मामले को रफा-दफा करने के लिए आईपीएस आदित्य कुमार ने डीजीपी एसके सिंघल को फर्जी कॉल कराया था।आदित्य कुमार के खिलाफ पहले भी हाई कोर्ट के जस्टिस के नामों के कथित दुरुपयोग के संबंध में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में चार लोगों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।