बिहार: 'रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे पर भावुक हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू  यादव, बोले- आप जल्द स्वास्थ हों, फिर बैठ कर करेंगे बात

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पार्टी लीडर रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे पर भावुक और परेशान नजर आए। चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू ने रिम्स से ही भावुक अंदाज में रघुवंश को एक चिट्ठी भी लिखी, जिसमें उनके शीघ्र स्वस्थ होने, मिल-बैठकर बात करने और इस्तीफा नहीं देने की बात कही गई है।

बिहार: 'रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे पर भावुक हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू  यादव, बोले- आप जल्द स्वास्थ हों, फिर बैठ कर करेंगे बात
  • कहा- आप कहीं नहीं जा रहे समझ लिजीए

रांची। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पार्टी लीडर रघुवंश प्रसाद सिंह के इस्तीफे पर भावुक और परेशान नजर आए। चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू ने रिम्स से ही भावुक अंदाज में रघुवंश को एक चिट्ठी भी लिखी, जिसमें उनके शीघ्र स्वस्थ होने, मिल-बैठकर बात करने और इस्तीफा नहीं देने की बात कही गई है। लालू प्रसाद ने भी रघुवंश प्रसाद सिंह को चिट्ठी लिखी और जेल सुपरिटेडेंट द्वारा उसे दिल्ली भिजवाया।

लालू ने लेटर में लिखा - 'प्रिय रघुवंश बाबू, आपके द्वारा कथित तौर पर लिखी एक चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है। मुझे तो विश्वास ही नहीं होता। अभी मैं, मेरा परिवार और मेरे साथ मिलकर सिंचित राजद परिवार आपको शीघ्र स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है। चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में मिल-बैठकर ही विचार किया है। आप जल्द स्वस्थ हों, फिर बैठ कर बात करेंगे। आप कहीं नहीं जा रहे हैं, समझ लीजिए।'
सोर्सेज से मिली जानकारी के अनुसार, रघुवंश प्रसाद सिंह की चिट्ठी पढऩे के बाद लालू प्रसाद काफी आहत हुए। पूरे दिन उनका रुटीन भी बिगड़ा रहा। 

जेल सुपरिटेडेंट के साइन के बाद पोस्ट हुई चिट्ठी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा रिम्स के केली बंगले में लिखी गई चिट्ठी जेल सुपरिटेडेंट के साइन के बाद दिल्ली एम्स पोस्ट की गई है। उल्लेखनीय है कि आरजेडी प्रसिडेंट लालू प्रसाद को लिखे अपने इस्तीफे की घोषणा वाले पत्र में रघुवंश ने लिखा है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीछे खड़ा रहा, लेकिन अब नहीं।

उन्होंने अपना इस्तीेफा दिल्ली AIIMS के आइसीयू में एडमिट होने के बाद इलाज के दौरान हाथ से लिखकर भेजा है। रघुवंश प्रसाद सिंह बीते कुछ समय से दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे हैं। इसके पहले पटना एम्स में कोरोना का इलाज कराने के दौरान उन्होंने पार्टी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, लालू प्रसाद यादव ने न तो उनका उपाध्यनक्ष पद से इस्ती्फा स्वीकार किया गया है, न ही पार्टी से।