बिहार:लालू करीबी एक्स एमपी सीताराम यादव सहित RJD और कांग्रेस के लीडर BJP में शामिल

राजधानी पटना बीजेपी ऑफिस में बुधवार को आयोजित मिलन समारोह में लालू के करीबी रहे आरजेडी के एक्स एमपी अपने पुत्र एक्स एमएलसी के साथ बीजेपी में शामिल हो गये। मौके पर कांग्रेस, आरएलएसपी व अन्य दलों के लीडरों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

बिहार:लालू करीबी एक्स एमपी सीताराम यादव सहित RJD और कांग्रेस के लीडर BJP में शामिल
  • भूपेंद्र यादव ने पार्टी की दिलायी सदस्यता
  • बीजेपी पटना ऑफिस में मिलन समारोह का आयोजन 
  • आरजेडी ने सीताराम व उनके फैमिली को कर रखा था दरकिनार

पटना। राजधानी पटना बीजेपी ऑफिस में बुधवार को आयोजित मिलन समारोह में लालू के करीबी रहे आरजेडी के एक्स एमपी अपने पुत्र एक्स एमएलसी के साथ बीजेपी में शामिल हो गये। मौके पर कांग्रेस, आरएलएसपी व अन्य दलों के लीडरों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बीजेपी महासचिव व बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव तथा पार्टी प्रसिडेंट डॉ संजय जयसवाल की मौजूदगी में इन नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा। 

एक्स एमपी सीताराम यादव, एक्स एमपी रामदेव मांझी, एक्स एमएलए सुबोध पासवान, एक्स एमएलसी दिलीप यादव, राजद के पूर्व महासचिव संतोष मेहता सहित कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कई नेता और कांग्रेस के कई नेता आज बीजेपी में शामिल हुए।बीजेपी ने पार्टी प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को मेगा शो का आयोजन कर राजद, कांग्रेस, लोजपा और रालोसपा के डेढ़ दर्जन नेताओं कमल का सिपाही बनाने का एलान किया। गुरुवार से शुरू होने जा रहे क्षेत्रीय प्रशिक्षण शिविर में पार्टी की रीति-नीति का पाठ पढ़ाने टास्क भी थमा दिया।
आरजेडी लीडर पिता-पुत्र को बीजेपी ज्वाइन कराया, भूपेंद्र का वंशवाद पर प्रहार

मिलन समारोह को संबोधित करते हुए भूपेंद्र यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के सीनीयर लीडर से लेकर बूथ स्तरीय कार्यकर्ता तक पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लडऩे के इच्छुक कार्यकर्ताओं की मदद करें।उन्होंने कहा कि अगर राजद, कांग्रेस और रालोसपा समेत अन्य दलों के नेता उन्हें छोड़कर बीजेपी में आ रहे हैं तो इसका सीधा मतलब है कि उनका अपने नेतृत्व की कार्यशैली पर भरोसा नहीं है। कार्यकर्ताओं को भरोसेमंद नेतृत्व चाहिए, जो बीजेपी देश को दे रही है। नीति, नीयत व नेतृत्व विहीन दलों से लोगों का मोहभंग होना स्वाभाविक है।

भूपेंद्र ने कहा कि हमेशा वोट बैंक की राजनीति की और उसी वोट बैंक से छलावा किया। कांग्रेस ने भी वोट बैंक की राजनीति की और परिवार के अलावा किसी की तरफ देखा भी नहीं। राजद-कांग्रेस की आंखों पर परिवारवाद का ऐसा पर्दा चढ़ा है कि उन्हें बेटा-बेटी के अलावा कुछ दिखता ही नहीं। देश के विपक्षी दल भरोसे के संकट से जूझ रहे हैं। जनता का भरोसा तो वे गंवा ही चुके हैं। अब अपनी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का भी भरोसा खो रहे हैं। वंशवादी और परिवारवादी राजनीति का यही हश्र है।भूपेंद्र ने कहा कि बिहार में लाल झंडे वाले माओवादियों से राजद ने समझौता कर अपनी मंशा को जाहिर कर दिया है। बिहार को लाल झंडे वालों से सावधान रहना होगा। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए यादव ने कहा कि देश के लोकतंत्र को कुचलने का काम किया। उन्होंने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और आर्थिक सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।मिलन समारोह को एमपी सुशील कुमार मोदी और प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल ने भी संबोधित किया.

आरजेडी ने सीताराम एंड कंपनी को कर दिया था किनारा
लालू प्रसाद के करीबी रहे सीतराम यादव ने राजद के में जमकर सत्तासुख भोगा था। खुद लालू व राबड़ी कैबिनेट में मिनिस्टर रहे। बेटे को एमएलसी व पुत्रवधु को जिला परिषद का चेयरमैन बनाया। सीतामढ़ी जिले में राजद का सर्वेसर्वा बने रहे.आरजेडी के कमजोर होने व सत्ता से बाहर रहने पर सत्तधारी दल बीजेपी ज्वाइन कर लिया। बीजेपी ने उन्हें महिमामंडित कर पार्टी में शामिल कराया। लेकिन आरजेडी सीताराम यादव से पहले की किनारा कर चुकी थी। पिचा-पुत्र को पार्टी में कोई पद नहीं मिला था। विधानसभा चुनाव में टिकट भी नहीं दिया गया। अंतत: वह दूसरे दल का दामन थाम लिया। 

बीजेपी में शामिल होनेवाले

सीताराम यादव, एक्स एमपी, राजद

प्रोफेसर (डॉ) दिलीप कुमार यादव, एक्स एमएलसी, राजद

संतोष मेहता, पूर्व महासचिव, राजद

रामजी मांझी, पूर्व उपाध्यक्ष, राजद

नगीना देवी, एक्स एमएलए, लोजपा

सुबोध कुमार पासवान, एक्स एमएलए एनसीपी

अनीता यादव, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता,कांग्रेस

मीरा देवी, उप-महापौर,पटना

अवधेश यादव, समाजसेवी

सुनीता देवी, पार्षद,पटना नगर निगम, राजद

धर्मेंद्र कुमार मुन्ना, पूर्व पार्षद, पूर्व प्रदेश सचिव,राजद

अराध्य हर्षवर्धन

भरत रत्न यादव, राजद

प्रभु कुशवाहा, प्रदेश महासचिव, रालोसपा

मनोज कुमार सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, विधि प्रकोष्ठ, रालोसपा

धीरज कुमार, जिला उपाध्यक्ष, मुजफ्फरपुर, रालोसपा

रोशन कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव युवा, रालोसपा

उमेश यादव , मुखिया, गायघाट (मुजफ्फरपुर )

अंकिता देवी , जिला पार्षद पटना

ममता देवी, जिला पार्षद, मुजफ्फरपुर

डॉ. संतोष कुमार आजाद, बख्तियारपुर पटना (समाजसेवी)