Bihar : JDU MP सुनील कुमार पिंटू से ब्लैकमेलिंग मामले में पुलिस का एक्शन, टीचर और उसकी महिला साथी अरेस्ट  

बिहार के सीतामढ़ी से जेडीयू एमपी सुनील कुमार पिंटू को एडिटेड वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर ब्लैकमेलिंग मामले में पुलिस कार्रवाई शुरु हो गयी है। इस मामले में शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने टीचर अनीश और उसकी महिला साथी को अरेस्ट किया है। 

Bihar : JDU MP सुनील कुमार पिंटू से ब्लैकमेलिंग मामले में पुलिस का एक्शन, टीचर और उसकी महिला साथी अरेस्ट  

पटना। बिहार के सीतामढ़ी से जेडीयू एमपी सुनील कुमार पिंटू को एडिटेड वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर ब्लैकमेलिंग मामले में पुलिस कार्रवाई शुरु हो गयी है। इस मामले में शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने टीचर अनीश और उसकी महिला साथी को अरेस्ट किया है। 

यह भी पढ़ें:Bihar: तिहाड़ जेल से सीतामढ़ी लाया गया गैंगस्टर कालिया, शिवहर कोर्ट में हुई पेशी
एमपी से ऐंठे थे से एक लाख रुपये 
अनीश शिवहर जिले का रहने वाला है। उसे पुलिस ने मोतिहारी के रक्सौल से अरेस्ट किया। वहीं, महिला की गिरफ्तारी हाजीपुर से हुई है। उनके पास से छह मोबाइल बरामद हुए हैं। उन्होंने एमपी एक लाख रुपये ऐंठ लिए थे। अनीश के बैंक अकाउंट्स की जांच की जा रही है। इसके लिए पुलिस आर्थिक अपराध इकाई की मदद ले रही है। थानेदार राम शंकर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपितों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।  
जेडीयू एमपी को कुछ दिन पहले तीन नंबरों से कॉल कर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रकम नहीं देने पर आरोपितों ने उनकी एडिट वीडियो और फोटो प्रसारित करने की धमकी दी थी। तकनीकी जांच से पुलिस ने अनीश का पता खोज निकाला। मालूम हुआ कि वह सीतामढ़ी जिले के पिपराही पुलिस स्टेशन में दर्ज मर्डर केस में फरार है। उस पर भटियाहीं पुलिस स्टेशन में भी फर्जीवाड़ा की एफआइआर दर्ज है।अनीश की महिला साथी का हसबैंड एनजीओ संचालक है। वह महिला के माध्यम से बड़े लोगों की एडिटेड फोटोऔर वीडियो उनके मोबाइल पर भेजता था, जो एक बार देखते ही डिलीट हो जाती थीं। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलता था।
ऐप इस्तेमाल कर करते थे ठगी
रुपये मांगने के लिए वे विभिन्न मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप का उपयोग करते थे। पुलिस को अंदेशा है कि वे बड़े पैमाने पर साइबर क्राइम का गैंग संचालित कर रहे हैं। गैंग में और कितने सदस्य हैं? इसका पता लगाया जा रहा है। अब तक की छानबीन में पता चला है कि अनीश ने कई लोगों के बैंक अकाउंट्स का भी संचालन करता था।