बिहार: पंचायत चुनाव की नोटिफिकेशन जारी, 11 फेज में होगी वोटिंग

बिहार चुनाव आयोग ने मंगलवार की शाम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नोटिफिकेशन जारी कर दी। इसके साथ ही जहां राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। किसी भी नई योजना का आरंभ नहीं हो सकेगा। हालांकि, पुरानी योजनाएं जारी रहेंगी।

बिहार: पंचायत चुनाव की नोटिफिकेशन जारी, 11 फेज में होगी वोटिंग

पटना। बिहार चुनाव आयोग ने मंगलवार की शाम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नोटिफिकेशन जारी कर दी। इसके साथ ही जहां राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। किसी भी नई योजना का आरंभ नहीं हो सकेगा। हालांकि, पुरानी योजनाएं जारी रहेंगी।

पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग 11 फेज में होंगे। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ प्रत्याशी अब बुधवार से छह अलग-अलग पदों के लिए नामांकन कर सकेंगे। नामांकन के लिए उनको सात दिनों का समय मिलेगा।आयोग ने नामांकन पत्र भरने, जांच और नाम वापसी के समय निर्धारित कर दिए हैं। मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी 11 बजे दिन से शाम चार बजे तक नामांकन कर सकेंगे।

फस्ट फेज में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव कराये जायेंगे।  दूसरे फेज में 32 जिलों के 48 प्रखंडों, तीसरे फेज में 33 जिलों के 50 प्रखंडों, चौथे फेज में 36 जिलों के 53 एवं पांचवें फेज में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में चुनाव होंगे। छठे फेज में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें फेज में 37 जिलों के 63 प्रखंडों व आठवें फेज में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में वोटिंग होगा। नौंवें फेज में 33 जिलों के 53 प्रखंडों तथा 10वें फेज में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में चुनाव होंगे। 11वें चरण फेज का वोटिंग बाढ़ प्रभावित इलाकों में होगा। इसके तहत 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव कराने की तैयारी है।

 जहां बाढ़ नहीं, उन जिलों पहले कराये जायेंगे

पहले जिन जिलों में बाढ़ नहीं है वहां वोटिंग कराये जायेंगे। इसके बाद बाढग़्रस्त क्षेत्रों में फेज वाइजद वोटिंग कराये जायेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन के लेकर जारी निर्देश में कहा है कि अधिसूचना के अगले दिन से सातवें दिन तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। यदि नामांकन के अंतिम दिन सार्वजनिक अवकाश होगा तो नामांकन की मियाद एक दिन बढ़ाई जा सकेगी। बता दें कि राज्य में लगभग  ढ़ाई लाख पदों के लिए आठ से 10 लाख प्रत्याशियों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कचहरी के पदों के लिए नामांकन किया जायेगा।नामांकन करने की अंतिम तिथि के बाद और तीन दिनों के अंदर प्रत्याशियों पर्चे की जांच होगी। यह कार्य एक या एक से अधिक दिनों तक हो सकेगा। नाम वापसी की तिथि भी निर्धारित करते हुए जिलों को निर्देश दिया है कि नामांकन पत्र की जांच की अंतिम तारीख के बाद दो दिनों का समय नाम वापसी के लिए दिया जायेगा।

 सिर्फ नल-योजना की राशि की होगी निकासी

 पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना के बाद ग्राम पंचायतों के द्वारा नल-जल योजना छोड़ शेष अन्य किसी भी योजनाओं की राशि की निकासी नहीं की जा सकेगी। उन्होंने कहा आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ यह व्यवस्था प्रभावी हो जायेगी। उन्होंने कहा पहले जिन जिलों में बाढ़ नहीं है वहां चुनाव होंगे। इसके बाद बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में चुनाव कराये जायेंगे।

 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव  के डेट

फस्ट फेज की वोटिंग 24 सितंबर

सेकेंड फेज 29 सितंबर

थर्ड फेज 08 अक्टूबर,

फोर्थ फेज 20 अक्टूबर

फिफ्थफेज 24 अक्टूबर

सिक्स फेज 03 नवंबर

सेवेन फेज 15 नवंबर 

आठवां फेज 24 नवंबर 

नौवां चरण 29 नवंबर

10वां फेज 08 दिसंबर

11वां और लास्ट फेज 12 दिसंबर

2.59 लाख से अधिक पदों पर होगा चुनाव

उल्लेखनीय कि इस बार कुल 2 लाख 59 हजार 260 पदों पर निर्वाचन होगा। इसमें मुखिया व सरपंच के लिए क्रमश: 8387 पदों पर चुनाव होगा। वहीं वार्ड सदस्‍य के लिए 1 लाख 14 हजार 667, पंचायत समिति के लिए 11491, जिला परिषद सदस्‍य के लिए 1161 एवं पंच के एक लाख 14 हजार 667 पदों पर चुनाव होना है।