बिहार: एक्स मिनिस्टर कार्तिक सिंह के खिलाफ वारंट नहीं, अरेस्ट नहीं करेगी पटना पुलिस: SSP

बिहार की राजधानी पटना एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा है कि कार्तिक कुमार को पटना पुलिस अरेस्ट नहीं करेगी। उन्होंने दानापुर के फस्ट क्लास मजिस्ट्रेट अजय कुमार की कोर्ट के आदेश का हवाला दिया।

बिहार: एक्स मिनिस्टर कार्तिक सिंह के खिलाफ वारंट नहीं, अरेस्ट नहीं करेगी पटना पुलिस: SSP

पटना। बिहार की राजधानी पटना एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा है कि कार्तिक कुमार को पटना पुलिस अरेस्ट नहीं करेगी। उन्होंने दानापुर के फस्ट क्लास मजिस्ट्रेट अजय कुमार की कोर्ट के आदेश का हवाला दिया।

यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd ODI: इंडिया ने रांची वनडे में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराया, सीरीज में की वापसी

कार्तिक कुमार को अरेस्ट नहीं किया जा सकता
एसएसपी ने कहा कि एक्स कानून मिनिस्टर कार्तिक कुमार की अरेस्ट नहीं होने को लेकर कई तरह की खबरें प्रसारित की जा रही थीं। अभियोजन पदाधिकारी से मिली जानकारी के आधार पर जो सच्चाई सामने आई है, उसके तहत कार्तिक कुमार को अरेस्ट नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि कार्तिक कुमार के खिलाफ बेलेबल वारंट जारी किया गया था। उस दौरान कोर्ट ने उनके विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई पर रोक लगा रखी थी। एक सितंबर को जब रोक हटी तो पुलिस ने बेलबल वारंट कोर्ट को वापस कर दिया गया। कोर्ट से आगे की कार्रवाई के लिए आदेश की मांग की गई।
12 अक्तूबर को होगा कार्तिक की गिरफ्तारी पर फैसला
इस बीच कार्तिक कुमार ने पटना हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर कर दी। इसी आधार पर उन्होंने दानापुर के फस्ट क्लास मजिसट्रेट से कार्यवाही को स्थगित करने का आग्रह किया था। इसके तहत हाईकोर्ट में सुनवाई होने तक उनके विरुद्ध किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई स्थगित रहेगी। अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को होने वाली है। इसके बाद जो आवश्यक निर्देश मिलेंगे, उनके अनुरूप कार्रवाई की जायेगी।

बिल्डर के किडनैपिंग में आरोपित हैं कार्तिक
बिहार के एक्स लॉ मिनिस्टर कार्तिंक सिंह पर बिल्डर राजू सिंह के किडनैपिंग का मामला दर्ज है। वर्ष 2014 की इस मामले मेंपुलिस कार्तिक को क्लीनचिट दे चुकी थी। लेकिन कोर्ट ने उनके अभियुक्तकरण में संज्ञान लिया था। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में बेल पिटीशन दायर की, जिसे खारिज कर दिया गया था। कार्तिक कुमार की विजयादशमी के दिन की एक्स मिनिस्टर अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह व समर्थकों के साथ वायरल फोटो के बाद पटना पुलिस पर कई तरह के सवाल उठ रहे थे। इस मामले में वारंटी होने की बात सामने आने के कारण कार्तिक कुमार को नीतीश कुमार के नए मंत्रिमंडल में शपथ लेने के कुछ दिनों बाद ही इस्तीफा देना पड़ा था। कार्तिक कुमार, बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह के करीबी और लालू यादव की पार्टी आरजेडी के एमएलएसी हैं। 

बीजेपी चुनाव आयोग पहुंची
बीजेपी इस मामले को चुनाव आयोग तक लेकर पहुंच गई है। भाजपा ने दावा किया है कि कार्तिक कुमार पुलिस रिकार्ड में फरार रहते हुए राजद की संभावित प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं। यह सब तब हो रहा है, जब चुनाव की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है और आदर्श आचार संहिता लागू हैं। बीजेपी इस मामले में पटना के डीएम और रूरल एसपी पर कार्रवाई की मांग कर रही है।