Bihar: बेतिया में बीजेपी लीडर का मर्डर, ससुराल में गन्ने के खेत से मिला बॉडी; गला दबाकर हत्या की आशंका

बिहार के बेतिया के मझौलिया पुलिस स्टेशन एरिया के माधोपुर में बेखौफ अपराधियों ने बीजेपी लीडर भुनेश्वर प्रसाद कुशवाहा उर्फ भुनेश्वर भगत (60 वर्ष) की मर्डर कर दी है। बीजेपी लीडर के बॉडी को गन्ने के खाली खेत में फेंक दिया गया था। घटना की सूचना पर मझौलिया पुलिस के साथ सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय सोमवार की सुबह मौके पर पहुंचे। माधोपुर सरेह के पोखरा के पास स्थित गन्ने के खाली खेत से बॉडी बरामद किया।

Bihar: बेतिया में बीजेपी लीडर का मर्डर, ससुराल में गन्ने के खेत से मिला बॉडी; गला दबाकर हत्या की आशंका

बेतिया। बिहार के बेतिया के मझौलिया पुलिस स्टेशन एरिया के माधोपुर में बेखौफ अपराधियों ने बीजेपी लीडर भुनेश्वर प्रसाद कुशवाहा उर्फ भुनेश्वर भगत (60 वर्ष) की मर्डर कर दी है। बीजेपी लीडर के बॉडी को गन्ने के खाली खेत में फेंक दिया गया था। घटना की सूचना पर मझौलिया पुलिस के साथ सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय सोमवार की सुबह मौके पर पहुंचे। माधोपुर सरेह के पोखरा के पास स्थित गन्ने के खाली खेत से बॉडी बरामद किया।

यह भी पढ़ें:Umesh Pal Murder Case : अतीक के भाई अशरफ से साठगांठ में जिला जेल के जेलर, डिप्टी जेलर समेत सात सस्पेंड, एक अरेस्ट

पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भेज दिया है। फिलहाल, घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि बीजेपी लीडर की मर्डर गला दबाकर की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मूल रूप से पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया के रहने वाले भुनेश्वर भगत पिछले कई वर्षों से अपने ससुराल माधोपुर में रहते थे। वे वर्षों से भाजपा से जुड़े थे। दस वर्ष पूर्व वे भाजपा के मझौलिया प्रखंड के उपाध्यक्ष भी रहे थे। फिलवक्त में भाजपा बूथ कमेटी के सक्रिय सदस्य थे।

दोस्त के घर पर खाने गये थे भुनेश्वर प्रसाद
मृतक के पुत्र सुभाष भगत ने बताया कि रविवार की शाम उनके पिता गांव के ही भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष माधोपुर बाबूटोला निवासी कौशल किशोर सिंह के घर गये थे। वहां से फोन कर उन्होंने बताया कि खाना खाकर घर आएंगे। रात नौ बजे तक वापस नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की गई। उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था। कौशल किशोर सिंह ने बताया कि मुनेश्वर भगत अक्सर उनके यहां आते-जाते थे। सोमवार की शाम करीब आठ बजे खाना खाए और चले गए। रात करीब नौ बजे उनके स्वजन उनके बारे में पूछताछ करने आये थे। इसी बीच सुबह में गांव के लोग सरेह में गए तो शव बरामद किया गया। इस घटना को लेकर लोगों द्वारा तरह-तरह की आशंका व्यक्त की जा रही है। मृतक के तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। सब की शादी-ब्याह हो गई है। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मचा है। इस बावत एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या करने की आशंका है।