Bihar: मुखिया कैंडिडेट की मर्डर के बाद मॉब लिंचिंग, भाग रहे दो क्रिमिनल को भीड़ ने मार डाला

बिहार के सासाराम जिले में शिवोबहार पंचायत के मुखिया कैंडिडेट रहे बिजेंद्र सिंह की बुधवार की सुबह तड़के बदमाशों ने गोली मारकर मर्डर कर दी। घटना को अंजाम देकर क्रिमिनल भाग रहे क्रिमिनल को लोगों को पीट-पीट कर मार डाला।

Bihar: मुखिया कैंडिडेट की मर्डर के बाद मॉब लिंचिंग, भाग रहे दो क्रिमिनल को भीड़ ने मार डाला
घटनास्थल पर जुटी भीड़।

सासाराम। बिहार के सासाराम जिले में शिवोबहार पंचायत के मुखिया कैंडिडेट रहे बिजेंद्र सिंह की बुधवार की सुबह तड़के बदमाशों ने गोली मारकर मर्डर कर दी। घटना को अंजाम देकर क्रिमिनल भाग रहे क्रिमिनल को लोगों को पीट-पीट कर मार डाला।

यह भी पढ़ें:Jammu and Kashmir: डोडा में 250 फीट नीचे खाई में गिरी बस, 38 की मौत, 19 लोग घायल
बताया जाता है कि सूर्यपुरा पुलिस स्टेशन एरिया के कल्याणी गांव घटना को अंजाम दिया गया। जब बिजेंद्र सिंह अपनी जमीन पर मकान बनवा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। जिसके बाद मौके पर ही बिजेंद्र सिंह की मौत हो गई। बिजेंद्र सिंह मर्डर की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बाइक से गोशलडीह गांव के रास्ते भाग रहे दो क्रिमिनलों को भीड़ ने पकड़ कर मार डाला।दोनों क्रिमिनलों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
 मर्डर की घटना से गांव में टेंशन का माहौल है। पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि बिजेंद्र की मर्डर की वजह क्या थी। रंजिश के चलते मर्डर की गई या फिर कोई और वजह है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।