Jammu and Kashmir: डोडा में 250 फीट नीचे खाई में गिरी बस, 38 की मौत, 19 लोग घायल

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार को एक पैसेंजर बस के चिनाब नदी की खाई में गिर जाने से 38 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में  लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये हैं। घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

Jammu and Kashmir: डोडा में 250 फीट नीचे खाई में गिरी बस, 38 की मौत, 19 लोग घायल
डोडा में बड़ा हादसा।
  • पीएमओ ने भी घटना पर जताया शोक

डोडा। जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार को एक पैसेंजर बस के चिनाब नदी की खाई में गिर जाने से 38 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में  लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये हैं। घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:Dhanbad:DC,SSP ने किया 14000 वर्ग फीट में बने भगवान बिरसा मुंडा के मोजैक पोर्ट्रेट का उद्घाटन

बस फिसलकर 300 फुट नीचे खाई में गिरी
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया है। बस फिसलकर 250 फीट नीचे खाई में जा गिरी और हादसे का शिकार हो गई। बस ( जेके02सीएन-6555) की दुर्घटना में अब तक 38 लोगों की मौत की  पुष्टि हो चुकी है और 19 अन्य घायल हुए हैं। यह बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल 2500 फीट नीचे गिर गई। 
PMO ने भी हादसे पर जताया दुख
डोडा में हुए भीषण सड़क हादसे में पीएमओ ने भी सोशल मीडिया एक्स पर लिखा-जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई बस दुर्घटना दुखद है। उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।' रुपये की अनुग्रह राशि. प्रत्येक मृतक के परिजनों को  पीएमएनआरएफ से दोलाख रुपये दिए जायेगे। घायलों को 50,000 रुपये दिये जायेंगे।

डोडा में हुए सड़क हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंहने सोशल मीडिया  एक्स पर लिखते हुए कहा कि "अस्सार क्षेत्र में बस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद अभी जम्मू-कश्मीर के  डीसी डोडा, हरविंदर सिंह से बात की। दुर्भाग्य से 5 की मौत हो गई है।घायलों को आवश्यकता के अनुसार जिला अस्पताल किश्तवाड़ और जीएमसी डोडा में ट्रांसफर किया जा  रहा है। हेलीकॉप्टर सेवा" अधिक घायलों को स्थानांतरित करने की व्यवस्था की जायेगी। आवश्यकतानुसार हर  संभव सहायता प्रदान की जायेगी। मैं लगातार संपर्क में हूं।''