बिहार: दोनों डिप्टी सीएम सहित कई मिनिस्टर पॉजिटिव, रांची एसएसपी के आवासीय कार्यालय में कोरोना विस्फोट

बिहार व झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण फिर से तेजी से फैल रहा है। हालांकि कोरोना पर काबू पाने के लिए दोनों स्टेट ने कड़े प्रतिबंध लगाते हुए कई एहतियातन उपाय किये हैं। बावजूद आम हो खास कोरोना  संक्रमित हो रहे हैं।

बिहार: दोनों डिप्टी सीएम सहित कई मिनिस्टर पॉजिटिव, रांची एसएसपी के आवासीय कार्यालय में कोरोना विस्फोट

पटना/रांची। बिहार व झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण फिर से तेजी से फैल रहा है। हालांकि कोरोना पर काबू पाने के लिए दोनों स्टेट ने कड़े प्रतिबंध लगाते हुए कई एहतियातन उपाय किये हैं। बावजूद आम हो खास कोरोना  संक्रमित हो रहे हैं।

धनबाद: बरटांड़ में खुल रहा है जावेद हबीब सैलुन व एकेडमी

बिहार दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी कोरोना संक्रमित मिले हैं। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी व उत्पाद मंत्री सुनील कुमार, अशोक चौधरी भी कोरोना पॉजिटिव मिले है। इससे पहले बिहार के एक्स सीएम जीतन राम मांझी व उनके परिवार के दर्जन भर मेंबर कोरोना संक्रमित हो गये थे।
रांची एसएसपी के आवासीय कार्यालय के 40 पुलिसकर्मी संक्रमित
रांची के एसएसपी सुरेंद्र झा के आवसीय कार्यालय में कोरोना विस्फोट हो गया है। आवासीय कैंपस स्थित विभिन्न सेल में ड्यूटी करने वाले लगभग 40 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं। इस कोरोना विस्फोट से रांची पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है।संक्रमित हुए सभी चालीस पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वालों की जांच कराने की तैयारी है।उल्लेखनीय है कि इससे पहले रांची के सांसद संजय सेठ भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. रिम्स के दो दर्जन के करीब डॉक्टर अब तक संक्रमित हो चुके हैं।
पहले से ही कोरोना की चपेट में है झारखंड पुलिस के 44 अफसर व कर्मी
झारखंड में पहले ही पुलिस के 44 अफसर व कर्मी कोरोना संक्रमित हैं। इनमेों एडीजी, आईजी, एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, एसआइ, एएसआइ व कांस्टेबल रैंक के पुलिसकर्मी शामिल हैं। 

कोरोना ड्यूटी के दौरान 44 पुलिसकर्मियों की गयी जान
अब कोरोना संक्रमण से झारखंड पुलिस के 44 पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। इनमें इश्तियाक अहमद, एएसआई, रांची पुलिस, सिरिल हेंब्रम, कांस्टेबल देवघर जिला बल, जगदेव भगत, इंस्पेक्टर स्पेशल ब्रांच, संतोष कुमार साहू रसोईया स्पेशल ब्रांच, रविकांत भूषण डीएसपी स्पेशल ब्रांच, रंजीत कुमार हवलदार जैप 6, सुषमा टोप्पो महिला कांस्टेबल रांची जिला बल, अनिल कुमार यादव, एसआई जमशेदपुर, विजय टोपनो, इंस्पेक्टर कोडरमा, रमाशंकर यादव, नायक सूबेदार सैप, धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल रांची जिला बल, सुशांत कुमार झा, आरक्षी एसीबी और चक्रपाणि पूर्ति, एएसआई जमशेदपुर. किशोर कुमार , कांस्टेबल एसटीएफ, नरेंद्र चौबे, दरोगा जैप 2, बंधु मिंज चालक कांस्टेबल गुमला जिला बल, कांस्टेबल वीरेंद्र डुंगडुंग, जफर जमा, धनबाद रेल पुलिस, हरिश्चंद्र सवैया, कांस्टेबल, आईआरबी, मोहम्मद एजाज, चालक हवलदार, सुरेश पासवान, इंस्पेक्टर जैप 4, लवकुश सिंह, हवलदार रांची जिला बल, अरविंद कुमार सिन्हा, आरक्षी एसीबी, विजय शंकर सिंह, एसआई जमशेदपुर, शैलेश कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर सीआईडी, रोबिन मुंडा, हवलदार एसटीएफ, संदीप पीटर खलखो, कांस्टेबल स्पेशल ब्रांच और फूल चरण मुखी, हवलदार गुमला जिला शामिल हैं।