Bihar: पश्चिम चंपारण में घना कोहरा से बड़ा हादसा, बारात से लौट रही कार नहर में गिरने से दो की मौत, दो घायल

पश्चिम चंपारण में घने कोहरे के कारण सहोदरा थाना पुलिस स्टेशन एरिया में बैरटवा पुल के पास बुधवार की रात एक कार दोन नहर में गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य को जख्मी हालत में हॉ़स्पिटल में एडमिट करवाया गया है।

Bihar: पश्चिम चंपारण में घना कोहरा से बड़ा हादसा, बारात से लौट रही कार नहर में गिरने से दो की मौत, दो घायल

बेतिया। पश्चिम चंपारण में घने कोहरे के कारण सहोदरा थाना पुलिस स्टेशन एरिया में बैरटवा पुल के पास बुधवार की रात एक कार दोन नहर में गिर गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य को जख्मी हालत में हॉ़स्पिटल में एडमिट करवाया गया है।

यह भी पढ़ें:Tripura: CM डॉ. माणिक साहा ने किया 10 वर्षीय बच्चे की सफल डेंटल सर्जरी
नरकटियागंज दिउलिया पिपरा से बुधवार को एक बारात गौनाहा पुलिस स्टेशन एरिया के डरौल गांव में गई थी। बारात में खाना खाकर चार युवक कार से देर रात घर के लिए निकले। रात के समय घना कोहरा था। कार ड्राइवर को सामने साफ से कुछ भी नहीं दिख रहा था। दोन नहर के रास्ते कार बैरटवा गांव के पास जैसी ही पहुंची, कार नहर में गिर गई। हादसे में नरकटियागंज के दीपक श्रीवास्तव और साहिल मियां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल युवक अनवर और अन्य युवक किसी कार से बाहर निकले।

घायलों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर गौनाहा और सहोदरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी से पानी में डूबी कार को बाहर निकलवाया। इसमें दो युवकों के बॉडी मिले। जबकि घायल दोनों युवकों को अनुमंडल अस्पताल में एडमिट करवाया गया।बताया जा रहा है कि बैरठवा पुल के पास घुमावदार मोड़ पर कुहासा अधिक होने के कारण ड्राइवर को दिखाई नहीं दिया। इस कारण गाड़ी नहर में चली गई। मृतक की पहचना नरकटियागंज के दीपक श्रीवास्तव और साहिल मियां के रूप में हुई है। जबकि जख्मी युवक अनवर समेत दोनों का अनुमंडल अस्पताल में इलाज चल रहा है।