बिहार: कॉलगर्ल सप्लायर के पास से बरामद हुई मधेपुरा SP की चोरी गयी मोबाइल, महिला का पुलिस अफसरों पर गंभीर आरोप

बिहार के मधपुरा एसपी की चोरी गयी मोबाइल कॉलगर्ल स्प्लायर महिला के पास से बरामद हुई है। यह मोबाइल डीएसपी के पास से चोरी हो गयी थी, जब वे एसपी के चार्ज में थे। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।

बिहार: कॉलगर्ल सप्लायर के पास से बरामद हुई मधेपुरा SP की चोरी गयी मोबाइल, महिला का पुलिस अफसरों पर गंभीर आरोप
पटना। बिहार के मधपुरा एसपी की चोरी गयी मोबाइल कॉलगर्ल स्प्लायर महिला के पास से बरामद हुई है। यह मोबाइल डीएसपी के पास से चोरी हो गयी थी, जब वे एसपी के चार्ज में थे। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।
वायरल वीडियो में महिला ने आरोप लगाया है कि वो अफसरों के पास लड़की की सप्लाई करने का काम करती है।अभी तक कई पुलिस अफसर के पास लड़की सप्लाई कर चुके है। पुलिस सोर्सेज का कहना है कि कुछ दिन पहलेर्व मधेपुरा एसपी का सरकारी मोबाइल चोरी हो गया था। पुलिस चोरी गयी मोबाइल की खोजबीन में लगी थी। इसी क्रम में पुलिस ने एक महिला को मोबाइल के साथ अरेस्ट कर लिया। महिला ने मधेपुरा के एक डीएसपी समेत कई पुलिस अफसरों पर गंभीर आरोप लगाये हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी वायरल हो रहा है। हालांकि थ्री सोसाइटीज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
 डीएसपी के घर लड़की पहुंचाती थी महिला
महिला ने आरोप लगाया है कि डीएसपी अमर कांत चौबे के पास वह लड़की पहुंचाने का काम करती थी। एक घंटा के लिए लड़की को छोड़ने पर वो मुझे तीन सौ रुपया दिया करते थे। तीन चार घंटा के लिए लड़की को छोड़ने पर पांच सौ रुपया दिया करते थे। तय हुआ था इसके अतिरिक्त वो मुझे दो सौ रुपया प्रति दिन दिया करेंगे। लेकिन, एअब डीएसपी मेरा पैसा तो नहीं दे रहे थे। लड़की का भी पैसा देना बंद कर दिया था। इसके कारण ही हमने अपना पैसा वसूलने के लिए मोबाइल चुरा लिया था।दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सहरसा डीआईजी ऑफिस में बनाया गया है। वायरल वीडियो में महिला ने दावा किया है कि मधेपुरा सदर अस्पताल के सामने रहने वाले डीएसपी हेडक्वार्टर के आवास पर एक लड़की भेजी थी। वहीं लड़की ने मोबाइल चोरी कर उसे दिया था।
यह है मामला
मधेपुरा एसपी राजेश कुमार हाल में छुट्टी पर गये थे। उनके अवकाश पर रहने के कारण हेडक्वार्टर डीएसपी अमरकांत चौबे एसपी के चार्ज में थे। महिला के आरोप के अनुसार डीएसपी साहेब ने एक कॉलगर्ल को अपने आवास पर बुलाया। लेकिन उसे उसका रेट नहीं मिलने पर वह तकिये के नीचे रखे मोबाइल ही लेकर चली गयी। इस दौरान  डीआईजी शिवदीप लांडे ने प्रभारी एसपी को फोन किया तो फोन बंद मिला। इसके बाद एसपी के मोबाइल को डीआईजी ने सर्विलांस पर ले लिया। मोबाइल का लोकेशन सहरसा में देख डीआईजी सकते में आ गये। पुलिस अफसरों से आनन फानन में मोबाइल बरामद करवाया गया। मोबाइल के साथ पुलिस गिरफ्त में आयी महिला से जब पूछताछ हुआ तो माजरा सामने आ गया।