बिहार:पश्चिम चंपारण में शराब धंधेबाज और पुलिस में एनकाउंटर, दो को लगी गोली, एक की मौत

पश्चिम चंपारण  जिले के बैरिया ब्लॉक में श्रीनगर पुलिस स्टेशन एरिया अंतगर्त बैजुआ दियारे एरिया में रविवार रात पुलिस और शराब धंधेबाजों के बीच एनकाउंटर हो गयी। पुलिस और शराब धंधेबाजों के बीच लगभग तीन घंटे तक चली एनकाउंटर दोनों तरफ से लगभग 50 राउंड गोली चली है। एनकाउंटर में एक शराब धंधेबाज बैरिया प्रखंड के बैजुआ गांव निवासी जटा यादव(40) है। वहीं एक अन्य धंधेबाज बैरिया प्रखंड के बैजुआ गांव निवासी ध्रुप यादव के जख्मी हो गया। 

बिहार:पश्चिम चंपारण में शराब धंधेबाज और पुलिस में एनकाउंटर, दो को लगी गोली, एक की मौत

बेतिया। पश्चिम चंपारण  जिले के बैरिया ब्लॉक में श्रीनगर पुलिस स्टेशन एरिया अंतगर्त बैजुआ दियारे एरिया में रविवार रात पुलिस और शराब धंधेबाजों के बीच एनकाउंटर हो गयी। पुलिस और शराब धंधेबाजों के बीच लगभग तीन घंटे तक चली एनकाउंटर दोनों तरफ से लगभग 50 राउंड गोली चली है। एनकाउंटर में एक शराब धंधेबाज बैरिया प्रखंड के बैजुआ गांव निवासी जटा यादव(40) है। वहीं एक अन्य धंधेबाज बैरिया प्रखंड के बैजुआ गांव निवासी ध्रुप यादव के जख्मी हो गया। 

यह भी पढ़ें:EWS कोटे पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, जारी रहेगा गरीबों को 10 परसेंट का रिजर्वेशन, CJI और जस्टिस भट्ट इसके खिलाफ
पुलिस की गोली से जख्मी शराब धंधेबाज को लेकर उसके सहयोगी फरार हो गये है। एनकाउंटर के बाद फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए जिले के चार पुलिस स्टेशन की पुलिस अलग- अलग जगहों पर रेड कर रही है। रेड में नगर थाना, नौतन, बैरिया, और श्रीनगर थाने की पुलिस शामिल है। एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि पुलिस पर हमला कर फरार धंधेबाजों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई चल रही है। घटनास्थल से दो दर्जन से अधिक खोखा बरामद किया गया है। पुलिस की ओर से कोई हताहत नहीं है। मृत धंधेबाज पुलिस रिकार्ड में फरार चल रहा था। उसके विरूद्ध बैरिया और श्रीनगर थाने में शराब तस्करी से संबंधित मामला भी दर्ज है। 
पांच की संख्या में पहुंची थी पुलिस
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि श्रीनगर पुलिस स्टेशन एरिया के बैजुआ दियारे के रास्ते शराब की खेप पहुंचने वाली है। यूपी से शराब धंधेबाज नाव पर शराब की बोतलें लादकर बिहार की बोर्डर में प्रवेश करने वाले हैं। सूचना के आलोक में पांच की संख्या में पुलिस बैजुआ दियारे में पहुंची। नाव घाट पर पहुंच चुकी थी। शराब की कार्टन नाव से उतरकर ट्रैक्टर ट्रॉली पर लोड किया जा रहा था। पुलिस की धमक पाकर धंधेबाजों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी। कम संख्या में पुलिस जवानों ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाई जिसमें एक शराब धंधेबाज मारा गया है।
ट्रैक्टर ट्राली समेत शराब की बड़ी खेप जब्त
पुलिस ने दियारे के बैजुआ घाट से ट्रैक्टर ट्रॉली और शराब की बड़ी खेप जब्त किया है। हालांकि अन्य धंधेबाज फरार हो गए हैं। मौके पर पुलिस कैंप कर रही है। फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले शराब धंधेबाजों की पहचान की जा रही है। पुलिस टीम पर हमला करने वाले धंधेबाजों की संख्या एक दर्जन से अधिक थी। ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे शराब की खेप को जब्त कर लिया गया है।