Bihar: सोशल मीडिया पर DG के खिलाफ कंपलेन करना IG को पड़ा महंगा, स्टेट गवर्नमेंट ने जारी किया शोकॉज नोटिस

बिहार के होम डिपार्टमेंट ने होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज के डीजी शोभा अहोतकर के खिलाफ सोशल मीडिया पर कपंलेन करने पर आईजी विकास वैभव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। होंम डिपार्टमेंट ने विकास वैभव से सात दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है। सार्वजनिक डोमेन में विभागीय मामलों को पोस्ट करने के लिए यह कार्रवाई की गई है।

Bihar: सोशल मीडिया पर DG के खिलाफ कंपलेन करना IG को पड़ा महंगा, स्टेट गवर्नमेंट ने जारी किया शोकॉज नोटिस

पटना। बिहार के होम डिपार्टमेंट ने होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज के डीजी शोभा अहोतकर के खिलाफ सोशल मीडिया पर कपंलेन करने पर आईजी विकास वैभव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। होंम डिपार्टमेंट ने विकास वैभव से सात दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है। सार्वजनिक डोमेन में विभागीय मामलों को पोस्ट करने के लिए यह कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें:‍Bihar: Anand Mohan की बेटी की शादी में CM नीतीश कुमार समेत राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा

विकास वैभव ने सोशल मीडिया पर होमगार्ड डीजी शोभा अहोटकर के खिलाफ एक कपंलेन अपलोड की थी।  आरोप लगाया गया था कि बाद वाले हर दिन उन्हें गाली दे रहे थे। वैभव ने 13 फरवरी को होम डिपार्टमेंट को एक पत्र भेजकर राज्य में एक अलग विभाग में अपने तत्काल ट्रांसफर के लिए प्राधिकरण से अनुरोध किया था।

जान को बताया खतरा
विकास वैभव ने दावा किया कि उन्हें डीजी शोभा अहोटकर से जान खतरा है। इसलिए उन्होंने अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। विकास वैभव ने होम डिपार्टमेंट से अपने ट्रांसफर की मांग भी की थी। उन्होंने दो सप्ताह की छुट्टी के लिए भी अनुरोध किया।

विकास वैभव ने होम डिपार्टमेंट को लिखा है लेटर
आईजी होमगार्ड विकास वैभव ने होम डिपार्टमेंट को भेजे पत्र में  लिका है कि "मैं डीजी शोभा अहोतकर के अधीन एक दिन और काम नहीं कर सकता। मुझे उनसे बहुत बड़ा खतरा है। मुझे संदेह है कि अगर मैं एक और दिन काम करता हूं तो ड्यूटी के दौरान कुछ अप्रिय घटना हो सकती है।