Bihar: पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, आधा दर्जन की हालत गंभीर

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया व पहाड़पुर पुलिस स्टेशन एरिया में जहरीली शराब पीने से शुक्रवार को चार लोगों की मौत की बात कही जा है। वहीं, आधा दर्जन लोगों को गंभीर स्थिति में विभिन्न हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है।

Bihar: पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, आधा दर्जन की हालत गंभीर
  • बिना पोस्टमार्टम के एक बॉडी को जलाया

मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया व पहाड़पुर पुलिस स्टेशन एरिया में जहरीली शराब पीने से शुक्रवार को चार लोगों की मौत की बात कही जा है। वहीं, आधा दर्जन लोगों को गंभीर स्थिति में विभिन्न हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है।

यह भी पढ़ें:Uttar Pradesh : 'मिट्टी में मिल गयी' माफिया Atiq Ahmed की फैमिली, बेटा एनकाउंटर में मारा गया, वाइफ फरार
लक्ष्मीपुर के महेंद्र राम के पुत्र रामेश्वर राम की मौत तुरकौलिया के बैरिया बाजार स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो मौत हो गयी है। इसी हॉस्पिटल से रामेश्वर के अन्य साथी लक्ष्मीपुर निवासी विनोद पासवान, अशोक पासवान व छोटू कुमार को तबीयत बिगड़ने पर मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया। सदर अस्पताल सेसे सभी को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच भेजा गया। एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान अशोक पासवान व छोटू पासवान की मौत हो गयी। 
आनन-फानन में जलाया एक बॉडी
पहाड़पुर के मुशहर टोली निवासी भुटन मांझी की मौत इलाज के दौरान एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हो गई। उसके बॉडी को आनन-फानन में जला दिया गया। गंभीर रूप से बीमार आधा दर्जन से अधिक लोगों की गंभीर हालत में जिले के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। कई लोगों का प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा इलाज
बताया जाता है कि पहाड़पुर के मुशहर टोली निवासी टुनटुन सिंह व सुगौली के सुगौली बाजार निवासी कवींद्र ठाकुर का इलाज छतौनी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है।तुरकौलिया के लक्ष्मीपुर निवासी ध्रुव पासवान व जटा का इलाज कचहरी-बाइपास रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। इसके अलावा कई अन्य बीमार हैं।

रामेश्वर ने पांच लोगों के साथ पी थी शराब, हॉस्पिटल में हंगामा
उमेश राम ने बताया कि उसका भाई रामेश्वर ने अपने पांच-छह साथियों के साथ शराब पी थी। इसके बाद स्थिति बिगड़ी । उसे इलाज के लिए बैरिया बाजार स्थित डा. बिरेंद्र प्रसाद के प्राइवेट हॉस्पिल में ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान जब उसकी हालत बिगड़ी तो डॉक्टर ने कहा कि सब ठीक हो जायेगा, लेकिन उसकी मौत हो गई। रामेश्वर की मौत के बाद परिजनों हॉस्पिटल में काफी हंगामा किया।मामले में उमेश ने लोकल पुलिस स्टेशन में डॉक्टर, उनके पुत्र व अन्य स्टाफ के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल पहुंचाया है।

पूर्वी चंपारण के एक्साइज सुपरिटेंडेट अमितेश कुमार ने कहा है कि जहरीली शराब पीने के कारण तुरकौलिया के लक्ष्मीपुर के रामेश्वर पासवान के मौत की सूचना मिली है। बॉडी पोस्टमार्टम के लिए तुरकौलिया से मोतिहारी सदर अस्पताल लाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वस्तु स्थिति साफ होगी।