बिहार: रोहतास में सोन नदी पर पुल का शिलान्यास, 210 करोड़ की लागत से बनेगी 1.5 किमी लंबाई के 2-लेन RCCपुल

सेंट्रल मिनिस्टर नितिन गडकरी व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रोहतास जिले में सोन नदी पर पंडुका के पास बनने वाले पुल का शिलान्यास रिमोट सिस्टम से किया। किया। 210 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 1.5 किलोमीटर लंबे पुल 1.5 किमी लंबाई के 2-लेन हाइ लेवल RCC पुल बन जाने के बाद NH-19 और NH-39 सीधे जुड़ जायेगा। इससे बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ बीच आवागमन सुगम हो जायेगा। मौके पर स्टेट के कई मिनिस्टर, था बिहाव झारखंड के कई एमपी व एमएले उपस्थित थे। 

बिहार: रोहतास में सोन नदी पर पुल का शिलान्यास, 210 करोड़ की लागत से बनेगी 1.5 किमी लंबाई के 2-लेन RCCपुल
  • पुल के बनने से NH-19 और NH-39 सीधे जुड़ जायेंगे
  • बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ बीच आवागमन होगा सुगम
  • नितिन गडकरी की तारीफ में बोले तेजस्वी यादव- राजनीति से ऊपर उठकर कर रहे हैं काम 

सासाराम। सेंट्रल मिनिस्टर नितिन गडकरी व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रोहतास जिले में सोन नदी पर पंडुका के पास बनने वाले पुल का शिलान्यास रिमोट सिस्टम से किया। किया। 210 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 1.5 किलोमीटर लंबे पुल 1.5 किमी लंबाई के 2-लेन हाइ लेवल RCC पुल बन जाने के बाद NH-19 और NH-39 सीधे जुड़ जायेगा। इससे बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ बीच आवागमन सुगम हो जायेगा। मौके पर स्टेट के कई मिनिस्टर, था बिहाव झारखंड के कई एमपी व एमएलए उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें:धनबाद: अब Tavera से हो रही थी गायों की तस्करी, टोल प्लाजा का बैरियर तोड़ भागे, मैथन पुलिस ने दबोचा

बिहार में अमेरिका की तरह 2024 तक बनेंगी सड़क
सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ने कहा कि पुल से निर्माण होने से बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़ और यूपी की सीमा की दूरी काफी कम हो जायेगी। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश या समाज में दूरियां बढ़ाने नहीं बल्कि दूरियों को कम करने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि 2024 तक बिहार में अमेरिकी की तरह सड़क बनेगी। गडकरी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से कहा कि जो योजना हो, दिल्ली लेकर आइए, सभी योजना को पूरा करके दिखाऊंगा। 

तेजस्वी यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की
मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की है। तेजस्वी ने कहा कि विकास के मामले में राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए। यह देश में सबसे यशस्वी सेंट्रल मिनिस्टर नितिन गडकरी ही कर रहे हैं। सबसे अधिक काम भी कर रहे हैं। तेजस्वी ने यह भी कहा कि उन्हें गडकरी से बहुत कुछ सीखने को मिला है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसे मिनिस्टर यदि केंद्र में हों तो समस्या ही नहीं रहेगी। तेजस्वी ने कहा कि पंडुका पुल के निर्माण से बिहार व झारखंड को काफी लाभ मिलेगा। मेरी मांग है कि सीमांचल एक्सप्रेस वे को भागलपुर तक किया जाए। पटना कच्ची दरगाह से राघोपुर तक पुल बन रहा है, जिसमें एलिवेटेड और अकबरपुर से अधौरा तक 52 किलो मीटर सड़क बनाई जाए।

पुल निर्माण में लगेगा दो साल का समय
सड़क परिवहन और राजमार्ग विभाग भारत सरकार की ओर से सोन नदी पर पंडुका के पास रोड सहित 2-लेन के हाईलेवल आरसीसी पुल के निर्माण कार्य में 210 करोड़ की लागत से निर्माण होगा। इस पुल की लंबाई 1500 मीटर, चौड़ाई 18 मीटर और दोनों राज्यों में सड़क से जोड़ने के लिए लंबाई 650 मीटर होगी। इसमें रोहतास का 400 मीटर और गढ़वा झारखंड में 250 मीटर लंबाई है। इस पुल के निर्माण में दो साल का वक्त लगेगा।
पुल बनने से 50 लाख आबादी को फायदा
पंडुका पुल निर्माण होने के बाद नौहट्टा के पंडुका से दो-तीन किमी की दूरी तय कर लोग गढ़वा जिले पहुंच जायेंगे। अभी झारखंड के गढ़वा जाने के लिए डेहरी से औरंगाबाद हरिहरगंज के रास्ते 150 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है। पंडुका पुल से यूपी के सोनभद्र जिले का बॉर्डर 13 किलोमीटर बाद पड़ेगा। सोनभद्र सिटी के लिए 55 किलोमीटर दूरी तय करनी होगी। फिलहाल घुमकर जाने पर 185 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इसके साथ ही पंडुका पुल से मध्य प्रदेश के सिंगरौली की दूरी 150 किलोमीटर होगी। फिलहाल सिंगरौली जाने के लिए लगभग 180 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।

 बक्सर-कोईलवर फोरलेन का गडकरी ने किया लोकार्पण, बलिया के लिए बनेगा फोरलेन पुल,पश्चिमी बिहार के इलाके यूपी से सीधे जुड़ेंगे

बिहार के विकास को गति देते हुए आज बक्सर में 3,390 करोड़ रुपए की लागत वाली 2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का केंद्रीय राज्यमंत्री श्री @AshwiniKChoubey जी, बिहार भाजपा के अध्यक्ष श्री @sanjayjaiswalMP जी और अधिकारियों की उपस्थिति में लोकार्पण किया। #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/KjnIyqIYXg

— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 14, 2022

रोहतास जिले में कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद नितिन गडकरी बक्सर पहुंचे। वहां उन्होंने 3390 करोड़ की लागत से निर्मित कोईलवर-बक्सर खंड के लगभग 92 किलोमीटर सड़क के लोकार्पण के दौरान कहा कि बक्सर में गंगा पर निर्मिणाधीन दो लेन पुल का कार्य अगले साल जुलाई में पूर्ण हो जाएगा। इससे बिहार के पश्चिमी जिलों का यूपी से सीधे तौर पर जुड़ाव हो जाएगा। लोग वाया आरा व बक्सर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते देश की राजधानी दिल्ली व अन्य शहरों में आसानी से जा सकेंगे। 
रक्सौल से हल्दिया के बीच सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनेगा
गडकरी ने कहा कि बक्सर से पूर्वांचल को जोड़ने वाली सड़क की डीपीआर बन गयी है, जल्द टेंडर होगा। बक्सर-चौसा-वाराणसी सड़क के लिए भी राशि की स्वीकृति दे दी गई है। केंद्रीय मंत्री ने शाहाबाद की महत्वपूर्ण सड़कों के साथ पटना-कोईलवर व दानापुर-बिहटा ऐलीवेटेड सड़क के लिए राशि स्वीकृत एवं उसके निर्माण की भी घोषणा की। बक्सर-कोईलवर के बीच 92 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का लोकार्पण केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया। उन्होंने कहा कि बक्सर में गंगा नदी पर बलिया तक बन रहे दो लेन का एक किलोमीटर लंबा पुल भी अगले साल के आरंभ में तैयार हो जायेगा।

बक्सर के चूरामनपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बक्सर में गंगा नदी पर बलिया तक बन रहे दो लेन का एक किलोमीटर लंबा पुल भी अगले साल के आरंभ में तैयार हो जायेगा। इस पुल के चालू होने के बाद इसके बगल में चार लेन का एक और नया पुल बनाया जायेगा। नये पुल के डीपीआर बनाने का काम दिसंबर से प्रारंभ हो जाएगा। गडकरी ने कहा कि यहां के एमपी अश्विनी चौबे ने जो भी बक्सर के लिए मांगा, उसे पूरा किया। कोइलवर-भोजपुर-बक्सर एनएच-922 के बनने से आरा से दिल्ली तक का आवागमन काफी सुगम हो जायेगा। आने वाले दिनों में बक्सर और आसपास के जिलों की कनेक्टिविटी बहुत ही बेहतर होगी। 
उन्होंने कहा कि बक्सर में एनएच 319 ए पर चौसा-बक्सर (पैकेज 2) चार लेन बाइपास के निर्माण के लिए ईपीसी मोड के तहत 1060.16 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। यह ग्रीनफील्ड मार्ग पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और बक्सर-वाराणसी ग्रीनफील्ड मार्ग को जोड़ेगा। बक्सर से चौसा के बीच अब फोर लेन सड़क बनेगी, इसके जरिए पटना-आरा-बक्सर फोरलेन हाइवे को सीधे जीटी रोड से कनेक्टिविटी मिलेगी।

ग्रीनफील्ड सड़क से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा बक्सर
सेंट्रल मिनिस्टर ने कहा कि बिहटा से पटना के बीच 2245 करोड़ रुपये से बनने वाले एलिवेटेड कारीडोर निर्माण का काम दिसंबर से प्रारंभ हो जायेगा। चौसा (बक्सर) से कैमूर जिले के मोहनिया के बीच फोर लेन हाइवे को भी मंजूरी मिल चुकी है। 618 करोड़ रुपये की लागत से 17 किमी लंबे ग्रीनफील्ड चार-लेन बक्सर लिंक सड़क का काम दो साल में पूरा होगा, यह सड़क पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बक्सर होते हुए पटना को जोड़ेगी। गडकरी ने कहा कि पटना-आरा-सासाराम फोर लेन सड़क परियोजना का डीपीआर तैयार हो रहा है। इस सड़क के बनने से शाहाबाद को बड़ा लाभ होगा, सभी परियोजनाएं तय समय पर पूरी होंगी। 
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि उन्होंने बक्सर के लिए गडकरी जी से जो भी मांगा, वह उन्होंने दिया है। सड़क लोकार्पण के बाद नितिन गडकरी पास ही में अहिल्या धाम में चल रहे सनातन संस्कृति सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे।