बिहार: पटना में SP व पुलिस टीम पर फायरिंग, भाग निकला बालू माफिया, घर की महिलाएं अरेस्ट

बालू माफिया श्रीनिवास राय उर्फ श्रीराय को अरेस्ट करने उसके घर अमनाबाद गई पुलिस टीम पर शुक्रवार को श्रीराय के परिजनों व गुर्गों ने हमला बोल दिया। श्रीराय के बेटे नवीन व प्रवीण और चचेरे भाई गोपाल ने गुर्गों के साथ मिलकर पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग। हालांकि, हमले में पुलिसजवान बाल-बाल बच गए। फायरिंग की आड़ में घर के सभी पुरुष सदस्य भाग निकले।

बिहार: पटना में SP व पुलिस टीम पर फायरिंग, भाग निकला बालू माफिया, घर की महिलाएं अरेस्ट

पटना। बालू माफिया श्रीनिवास राय उर्फ श्रीराय को अरेस्ट करने उसके घर अमनाबाद गई पुलिस टीम पर शुक्रवार को श्रीराय के परिजनों व गुर्गों ने हमला बोल दिया। श्रीराय के बेटे नवीन व प्रवीण और चचेरे भाई गोपाल ने गुर्गों के साथ मिलकर पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग। हालांकि, हमले में पुलिसजवान बाल-बाल बच गए। फायरिंग की आड़ में घर के सभी पुरुष सदस्य भाग निकले।

यह भी पढ़ें:गुजरात: सूरत में 'रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया' के 25.80 करोड़ के जाली नोट जब्त, पुलिस ने एक युवक को कस्टडी में लिया
आर्म्स के साथ तीन महिलाएं अरेस्ट
पुलिस ने श्रीराय के घर की तलाशी ली। वहां से कट्टा, पांच कारतूस और डेढ़ लाख कैश मिले। पुलिस ने घर की तीन महिलाओं श्रीराय की पत्नी लक्ष्मीणिया देवी और बहू विनिता देवी और मुन्नी देवी को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस टीम का नेतृत्व सिटी एसपी राजेश कुमार और दानापुर एएसपी अभिनव धीमान कर रहे थे। एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने पुलिस पर फायरिंग और तीनों महिलाओं की अरेस्ट किये जाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अमनाबाद में अब भी 30 पुलिस कांस्टेबल और दो अफसर कैंप कर रहे हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कांबिग आपरेशन चलाया जा रहा है।

श्रीराय और शत्रुघ्न राय के बीच हुई थी एनकाउंटर 
सोन नदी के किनारे अमनाबाद दियारे में बालू के क्षेत्र पर कब्जा जमाने के लिए  बुधवार रात श्रीराय और शत्रुघ्न राय के बीच एनकाउंटर में अंधाधुंध फायरिंग हुई थी। दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलिया चली थी। श्रीराय को बेउर जेल में बंद सिपाही राय का संरक्षण प्राप्त है। शत्रुघ्न राय फौजिया गैंग का साथी था। एनकाउंटर में शत्रुघ्न के मारे जाने की चर्चा है। सोर्सेज का कहना है कि फायरिंग के दौरान श्रीराय के गुट ने शत्रुघ्न के साले को भी मार गिराया है। साले की बॉडी उठाकर भाग रहे शत्रुघ्न राय को  विपक्षी गुट ने चारों तरफ से घेर गोलियां से भून डाला। कहा जा रहा है कि दोनों की बॉडी बालू घाट में ही दफन कर दिये गये। हालांकि, पुलिस को अब तक उनके बॉडी नहीं मिले हैं।
डबल मर्डर केस का आरोपी है श्रीराय 
श्रीराय पर डबल मर्डर मामले में बिहटा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज है। पुलिस रेड के दौरान उसके घर से पहले भी आर्म्स मिले थे। इस मामले में उसके बेटे भी आरोपित हैं। सोर्सेज का कहना है कि डबल मर्डर केस के कंपलेनेंट ने 29 अगस्त को विभिन्न माध्यमों से बिहटा थानाध्यक्ष से लेकर डीजीपी तक को सूचना दी थी कि श्रीराय घर पर आया हुआ है, लेकिन पुलिस ने उस समय कुछ नहीं किया। दो दिन तक महिला की सूचना हल्के में ली गई। पुलिस ने कंचनपुर गांव में हुई एक घटना का हवाला देकर श्रीराय के घर पर रेड नहीं की।
 बिहटा थाने के थानेदार से चौकीदार तक पर होगी कार्रवाई!
पुलिस के ऑफिसयल सोर्सेज का कहना है कि लगातार दूसरे दिन फायरिंग की घटना के बाद बिहटा के थानाध्यक्ष से लेकर चौकीदार तक नप सकते हैं। बिहटा थाने का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जायेगा। एक प्राइवेट ड्राइवर और चौकीदार की श्रीराय से मिलीभगत की बात सामने आ रही है। उसका चचेरा भाई गोपाल राय सारण जिले के डोरीगंज का है। वह लगभग दो महीने पहले जेल से छूटा था। उसे प्राइवेट ड्राइवर के साथ कई बार पुलिस स्टेशन में देखा गया था।