Bihar : पटना के झुग्गियों में लगी भीषण आग, 100 से अधिक झोपड़ियां खाक

बिहार की राजधानी पटना में शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन एरिया के समीप झुग्गी-बस्ती में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। इसमें 100 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। 

Bihar : पटना के झुग्गियों में लगी भीषण आग, 100 से अधिक झोपड़ियां खाक
  • आग चपेट में आये ऑफिसर फ्लैट
  •  24 दमकल गाड़ियों से पाया काबू

पटना। बिहार की राजधानी पटना में शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन एरिया के समीप झुग्गी-बस्ती में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। इसमें 100 से ज्यादा झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। भीषण अगलगी की घटना में लोगों के लाखों रुपये कैश, ज्वेलरी और कीमती सामान जलकर राख हो गये। पीड़ित लोगों नेबताया कि घर का पूरा सामान जल गया है। कुछ भी नहीं बचा। लगभग साढ़ें पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें:नई दिल्ली: एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी BJP में शामिल,BBC विवाद पर छोड़ी थी कांग्रेस

आग भवन निर्माण के ऑफिसर फ्लैट तक पहुंच गई थी। तेज हवा चलने के कारण आग तेजी से आसपास के इलाके में फैल गई। कई पेड़ों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, छह फायर स्टेशनों से आईं दो दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों और दो हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से आग पर काबू पा लिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन डीजी शोभा अहोतकर भी मौके पर पहुंची। जहां आग लगी, वहां से एलएनजेपी हॉस्पिटल पास में ही है। इस कारण हॉस्पिटल में धुआं भर गया। आनन-फानन सभी पेसेंट, उनके साथ घरवालों और स्टाफ मेंबर्स को बाहर निकाला गया।बताया जा रहा है कि आग में 200 से अधिक झोपड़ियां और कई घर खाक हो गये। तेज हवा चलने और झोपड़ी में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से आग तेजी से इलाके में फैल गई। इसमें लाखों का नुकसान हुआ है। अग्निशमन डीजी शोभा अहोतकर भी मौके पर मौजूद रही।

खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट

लोकल लोगों का कहना है कि अचानक एक झोपड़ी में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। इसके बाद पीएचईडी कैंपस में मौजूद दर्जनों झोपड़ियां आग की जद में आ गई और देखते ही देखते इन झोपड़ियों में रखे सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट करने लगे। वहीं मामले की जानकारी मिलते हैं शास्त्री नगर थाना प्रभारी रामाशंकर सिंह और अग्निशमन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गये। वहीं इस घटना में कई लोगों के आग से झुलसने के साथ-साथ कई बकरियों और गायों को भी इस आग ने अपनी जद में ले लिया है। इस घटना के बाद पीएचईडी कैंपस में मौजूद पालतू मवेशियों को वहां से हटाया गया। लोकल लोगों का कहना है कि इस अगलगी की घटना के बाद एक-एक कर कैंपस में 12 सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ है।