Bihar : सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में परेशानी में महिला सब इंस्पेक्टर, Video Viral, जांच के आदेश

बिहार के मुंगेर जिले की महिला सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में परेशानी में पड़ गयी। बरियारपुर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड दारोगा पूजा कुमारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह रिल्स बनाकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड करती रहती हैं। इसी शौक ने पूजा कुमारी को अब परेशानी में डाल दिया है।

Bihar : सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में परेशानी में महिला सब इंस्पेक्टर, Video Viral, जांच के आदेश
महिला सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी (फाइल फोटो)।
  • मुंगेर एसपी ने पूजा कुमारी के खिलाफ जांच के दिए आदेश
  • पूजा कुमारी ने सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीट किया

मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले की महिला सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में परेशानी में पड़ गयी। बरियारपुर पुलिस स्टेशन में पोस्टेड दारोगा पूजा कुमारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह रिल्स बनाकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड करती रहती हैं। इसी शौक ने पूजा कुमारी को अब परेशानी में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad:  पुलिस परिवार की ओर से की गयी मजार पर चादरपोशी 
महिला सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पुलिस की वर्दी और आर्म्स के साथ भी कई वीडियो अपलोड किये हैं। इसकी जानकारी पुलिस डिपार्टमेंट के सीनीयर अफसरों के संज्ञान में आने के बाद वह परेशानी में पड़ गई हैं।
मुंगेर एसपी ने दिये जांच के आदेश
इस मामले में पूजा कुमारी के खिलाफ जांच के आदेश दिये गये हैं। पुलिस हेडक्वार्टर के नियमों के अनुसार, किसी भी ऑनड्यूटी पुलिस कर्मी पर ऑन ड्यूटी वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर शेयर करने पर प्रतिबंध है। इसका अनुपालन नहीं करने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई करने के नियम हैं। मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जायेगी। सत्यापन के बाद मामले में कार्यवाई की जायेगी।

महिला दारोगा ने सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीट किया
मामले को तूल पकड़ता देख महिला दारोगा ने सोशल मीडिया अकाउंट को डिलीट कर दिया है। पूजा कुमारी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। उनके कई वीडियो पर मिलियन्स में व्यूज हैं। पूजा का इंस्टाग्राम पर सात लाख से अधिक फालोअर्स है।