Bihar: एक्स आर्मी ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे को मारी गोली, मौत,पिता की दूसरी शादी से नाराज था पुत्र

बिहार के अररिया जिले के कुर्साकांटा ब्लॉक के कमलदाहा पंचायत में एक्स आर्मी ने लाइसेंसी बंदूक से अपने ही बेटे को गोली मार दी। इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गई। 

Bihar: एक्स आर्मी ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे को मारी गोली, मौत,पिता की दूसरी शादी से नाराज था पुत्र

अररिया। बिहार के अररिया जिले के कुर्साकांटा ब्लॉक के कमलदाहा पंचायत में एक्स आर्मी ने लाइसेंसी बंदूक से अपने ही बेटे को गोली मार दी। इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: क्रिमिनलों से एनकाउंटर में दो पुलिस कांस्टेबल शहीद,देवघर के बिजनसमैन की सिक्युरिटी में तैनात थे दोनों
बताया जा रहा है कि एक्स आर्मी और गांव के मुखिया रह चुके अनवार आलम ने पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने पुत्र अन्नु (33 वर्ष) को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। बेटा अन्नु पिता की दूसरी शादी से नाराज था। इसको लेकर पिता-पुत्र में विवाद था।
बताया जाता है कि मृतक अन्नु अनवार आलम और उनकी पहली पत्नी का बेटा है। पूर्व मुखिया रह चुकी अन्नु की मां के निधन के बाद पिता अनवार ने चार साल पहले दूसरी शादी कर ली, जिसके लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। मृतक अन्नु भी शादीशुदा था। मृतक की शादी 2010 में हुई थी। उसको चार बेटियां भी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।