बिहार: कोरोना संक्रमण दर 2% के नीचे पहुंची, स्टेट में 126990 संक्रमित, 644 की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमण की दर दो परसेंट के नीचे पहुंच गई है। स्टेट में पिछले लगभग छह महीने के दौरान 25.70 लाख टेस्ट में 1.24 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। इनमें से अब तक 1.04 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 

बिहार: कोरोना संक्रमण दर 2% के नीचे पहुंची, स्टेट में 126990 संक्रमित, 644 की मौत

पटना।बिहार में कोरोना संक्रमण की दर दो परसेंट के नीचे पहुंच गई है। स्टेट में पिछले लगभग छह महीने के दौरान 25.70 लाख टेस्ट में 1.24 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। इनमें से अब तक 1.04 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 
बिहार में बुधवार को 2163 नये कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इसके साथ ही स्टेट में संक्रमितों का आंकड़ा 126990 पहुंच गया है। स्टेट में अभी 21814 एक्टिव पेसेंट हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर 2908 पेसेंट स्वस्थ हुए हैं, जो नए मिले पेसेंट से अधिक हैं। बीते 24 घंटे के भीतर 17 लोगों की मौत के साथ स्टेट में कोरोना से मरने वालों की संख्या 644 हो गई है।

पटना में आज भी सर्वाधिक 339 नये मामले मिले हैं।पूर्वी चंपारण में 132, मुजफ्फरपुर में 124, अररिया में 117,सारण व मधुबनी में 97, पूर्णिया में 93 नए मामले मिले हैं। राज्य के अन्य जिलों में इससे कम सक्रमण मिला है। इसके पहले मंगलवार को 75385 टेस्ट में 1444 संक्रमित मिले थे। 
स्टेट में तेजी से घट रही संक्रमण दर

हेल्थ सेकरेटरी लोकेश कुमार ने बताया कि राज्य में संक्रमण दर तेजी से घट रही है। महीना भर पहले जहां कुल टेस्ट में 10 परसेंट रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी वह अब घटकर 1.91 के करीब पहुंच गई हैं। ठीक होने वाले लोगों की बढ़ती संख्या के बाद अब एक्टिव केस 19651 रह गये हैं।