Bihar: कांग्रेस फैसला ले, बीजेपी 100 साीटों पर सिमटेगी: नीतीश कुमार

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता की वकालत करते हुए कहा है कि  अब कांग्रेस को निर्णय लेना होगा कि 2024 में क्या रणनीति होनी चाहिए। विपक्षी एकता को किस तरह से मजबूत करना चाहिए। यदि कांग्रेस इस बात पर तैयार हो जाए तो 2024 में बीजेपी 100 सीटों के अंदर सिमट कर रह जायेगी।

Bihar: कांग्रेस फैसला ले, बीजेपी 100 साीटों पर सिमटेगी: नीतीश कुमार
  • विपक्षी एकता पर कांग्रेस को दी सलाह
  • पहले आई लव यू कौन कहेगा: सलमान खुर्शीद 

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता की वकालत करते हुए कहा है कि  अब कांग्रेस को निर्णय लेना होगा कि 2024 में क्या रणनीति होनी चाहिए। विपक्षी एकता को किस तरह से मजबूत करना चाहिए। यदि कांग्रेस इस बात पर तैयार हो जाए तो 2024 में बीजेपी 100 सीटों के अंदर सिमट कर रह जायेगी।

यह भी पढे़ं:IND W vs ENG W : इंग्लैंड ने इंडिया को 11 रन से हराया 
इंतजार है.. आपके फैसले का
नीतीश कुमार शनिवार को पटना कृष्ण मेमोरियल हॉल में सीपीआइ एमएल (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) के अधिवेशन को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमको कुछ नहीं चाहिए। नीतीश ने कहा कि विपक्ष एकता की कवायद चल रही है। आप लोगों के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। कई पार्टियां एकजुट होने के लिए तैयार हैं। बस आपके फैसले का इंतजार है। देश के हित में सोचेंगे तो आपको ही फायदा होगा और दोस्त को भी फायदा होगा। नीतीश कुमार ने कांग्रेस से कहा कि हमको कुछ नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं सभी एकजुट होकर 2024 में भाजपा का सामना करें। हम पहले भी साथ चल रहे थे, आगे भी साथ चलेंगे। सलमान खुर्शीद सामने बैठे हैं। हम लोगों ने विपक्षी एकता के लिए जाकर दिल्ली में संदेश दे दिया था। अब हम लोग कांग्रेस का इंतजार कर रहे हैं।

आजादी की लड़ाई को भुलाने और नया इतिहास रचने की कोशिश
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं चाहता हूं कि आप लोग (कांग्रेस) जल्द फैसला लें। यदि मेरा सुझाव लेते हैं और एक साथ लड़ते हैं, तो बीजेपी 100 सीटों से नीचे चले जाएंगी, लेकिन अगर मेरा सुझाव नहीं लेते हैं, तो आप जानते हैं कि क्या होगा। नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई को भुलाने और नया इतिहास रचने की कोशिश हो रही है। आजादी की लड़ाई में सबका योगदान है।

पहले आई लव यू कौन कहेगा :सलमान खुर्शीद
नीतीश की सलाह पर एक्स सीनीयर मिनिस्टर व कांग्रेस लीडर  सलमान खुर्शीद ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा- नीतीश कुमार जी जो आप सोचते हैं, वो कांग्रेस भी सोचती है। बस बात इतनी सी है कि पहले आई लव यू कौन कहेगा। सलमान खुर्शीद ने नीतीश कुमार को जवाब देते हुए कहा कि हम आपकी बात को आलाकमान तक पहुंचा देंगे, मैं एक वकील हूं, आपकी वकालत कर दूंगा। 

गुजरात नहीं; बिहार मॉडल सबसे अच्छा
भाकपा माले के महाधिवेशन में नेशनल कन्वेंशन को संबोधित करते हुए सलमान खुर्शीद ने नीतीश सरकार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अब गुजरात मॉडल की बात नहीं होती है। अब नीतीश मॉडल की बात होती है, यानी बिहार की बात होती है। उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल की बात देश में होती है। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बिहार मॉडल सबसे अच्छा है। नीतीश जी को देशभर में घूमकर बिहार मॉडल की चर्चा करनी चाहिए। नीतीश कुमार का शांति और सद्भाव वाला बिहार देशभर में अनुकरणीय है।उन्होंने कहा कि बदलते वक्त और समाज की मांग के साथ भाकपा-माले द्वारा संविधान व लोकतंत्र बचाने के लिए इस मुहिम की शुरुआत स्वागत योग्य है।सलमान खुर्शीद सभागार में लाल रंग के पोस्टर, बैनर और उसी रंग में रंगे प्रतिनिधियों को देखकर नए अंदाज में दिखे। मंच से अपने संबोधन की शुरुआत कुछ इस तरह की, बोले- लाली देखन मैं गई, और मैं भी हो गई लाल... इस पर प्रतिनिधियों ने खूब तालियां बजाईं।

क्षेत्रीय दल को ड्राइविंग सीट पर बिठाए कांग्रेस:तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने ने कहा कि कांग्रेस को चाहिए कि क्षेत्रीय दल को ड्राइविंग सीट पर बिठाए। जहां सीधी टक्कर है, वहां कांग्रेस खुद लड़े। हमलोग साथ होंगे।तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए  कहा कि आज देश का माहौल और हालात ऐसे हैं कि बीजेपी के खिलाफ बोलोगे तो छापा पड़ेंगे, चरित्रहनन होगा या जेल भेज दिया जायेगा। इसके उलटा बीजेपी के साथ रहे तो हरिश्चंद्र कहलाएंगे।तेजस्वी ने कहा कि आप पर कितना भी दाग हो, अगर आप बीजेपी के साथ हैं, तो वह वाशिंग मशीन के अंदर साफ हो जाएगा। आप सभी देश के संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए हम आप सभी का धन्यवाद करते हैं।

मनु स्मृति को संविधान बनाना चाहती है बीजेपी: तेजस्वी
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने लाल सलाम के साथ प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया। इस पर प्रतिनिधियों ने उन्हें लाल सलाम कहा। हॉल में महागठबंधन जिंदाबाद, फासीवाद हो बर्बाद के नारे लगते रहे।तेजस्वी ने बीजेपी और आरएसएस पर देश में धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी-आरएसएस के लोग मंदिर, मस्जिद, गाय की चर्चा करते रहते हैं ।बीजेपी और आरएसएस के लोग मनुस्मृति और गोलवलकर की थ्योरी को संविधान बनाना चाहते हैं, लेकिन देश की जनता इसे कभी नहीं होने देगी।उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति फैलाने वाले लोग यह जान लें कि देश किसी के बाप का नहीं, जो मुसलमानों से वोटिंग का अधिकार छीन लें। उन्होंने कहा कि बीजेपी माइंड सेट की मीडिया मुद्दा भटकाने का प्रयास करती रहती है। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज देश में मोदी की नहीं, मुद्दे की बात करनी चाहिए। उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा कि हम सभी कांग्रेस का इंतजार कर रहे हैं।

दीपंकर ने विपक्ष की एकता पर दिया जोर
अधिवेशन में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने विपक्ष की एकता पर जोर दिया।उन्होंने भी नीतीश की बातों में जताई सहमति। दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज देश में संविधान खतरे में है। ऐसे ऐसे में देश में जितनी विपक्षी पार्टियां हैं, उन सभी को एकजुट होना होगा। समय बहुत कम है। 2024 के चुनाव से पहले विपक्ष की एकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि पहले दौर का आपातकाल आज के आपातकाल के सामने कुछ भी नहीं था। उस आपातकाल के दौरान बिहार से एक आवाज निकली थी। आज का आपातकाल स्थायी है।

मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न, शाल और पार्टी की ओर से प्रकाशित स्मारिका देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे माले पोलित ब्यूरो के राजाराम सिंह ने झारखंड के सीएमहेमंत सोरेन का संदेश पढ़ाते हुए बताया कि आज झारखंड में नये राज्यपाल का शपथ ग्रहण है। इसलिए वे इस कार्यक्रम में नहीं आए हैं। सोरेन ने खेद जताया है।भाकपा माले के अधिवेशन में जेडीयू के नेशनल प्रसिडेंट ललन सिंह, माले के राज्य सचिव कुणाल, ऐपवा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रति राव, असम की चर्चित महिला नेत्री प्रतिमा इंगपी, माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, सत्यदेव राम, झारखंड के माले विधायक विनोद सिंह, पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा, संदीप सौरभ और पूर्व विधायक मंजू प्रकाश समेत अन्य मौजूद थे माले का 11वां राष्ट्रीय महाधिवेशन में भाग लेने चर्चित लेखिका और सोशल एक्टिविस्ट अरुंधति रॉय भी पटना आईं। महाधिवेशन में दुनिया के 11 देशों से नेता पहुंचे। देश-दुनिया की वर्तमान समस्याओं के समाधान पर विस्तार से चर्चा हुई। जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संकट पर भी मंथन हुआ।