बिहार: CM नीतीश ने विरोधियों पर साधा निशाना, कहा- एक जगह चुनाव हारने से सबकुछ खत्म नहीं हो जाता

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कुढ़नी में जदयू की हार का संदर्भ लेते हुए कहा कि एक जगह चुनाव हारने से सबकुछ खत्म नहीं होता है। सभी लोग आम लोगों से मिलें-जुलें और उनसे ठीक से बात करें। यह बातें सीएम पटना स्थित जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में कही।

बिहार: CM नीतीश ने विरोधियों पर साधा निशाना, कहा- एक जगह चुनाव हारने से सबकुछ खत्म नहीं हो जाता
  • जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए एकजुट रहने
  • समर्थन जुटाने के लिए लोगों से मिलने के लिए घर-घर जाने की बात कही

पटना। राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह फिर से पार्टी के जेडीयू के नेशनल प्रसिडेंट बन गये हैं। जेडीयू की बिहार की राजधानी पटना में की शनिवार को हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इसकी औपचारिक घोषणा की गई। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू जल्द ही क्षेत्रीय पार्टी से राष्ट्रीय पार्टी बनेगी। 

यह भी पढ़ें:बिहार : गया में राजधानी और बाघ एक्सप्रेस ट्रेनों से 4.6 केजी गोल्ड बरामद, DRI ने RPF की मदद से की कार्रवाई

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कुढ़नी में जदयू की हार का संदर्भ लेते हुए कहा कि एक जगह चुनाव हारने से सबकुछ खत्म नहीं होता है। सभी लोग आम लोगों से मिलें-जुलें और उनसे ठीक से बात करें। सीएम ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्ययोजना बनाएंगे और जानकारी साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नये सदस्यों को भी जोड़ा जायेगा।  एक और स्टेट में मान्यता मिल जाए तो हो जायेंगे राष्ट्रीय दल
सीएम ने कहा कि जदयू को अभी दो राज्य में मान्यता है। हमें एक और राज्य में मान्यता जैसे ही मिलेगी कि हम राष्ट्रीय पार्टी हो जायेंगे।नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू अपने पार्टी का सदस्यता अभियान उत्तर प्रदेश में भी चलाएगी। इसके लिए उन्होंने केसी त्यागी को जिम्मेदारी दी।
जिस घर में जाएंगे, वहां हमें समर्थन मिलेगा
जदयू के नेशनल प्रसिडेंट राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि हम अपने उद्देश्य में सफल होंगे। हम जिस घर में जाएंगे, वहां हमें समर्थन मिलेगा। आवश्यकता है हमें एक-एक घर तक पहुंचने की। हम सभी को मिलकर पार्टी को मजबूत करना है।

समाजवादी संस्कृति को जीवित रखने वाली पार्टी है जेडीयू
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने इस मौके पर कहा कि जदयू समाजवादी संस्कृति को जीवित रखने वाली पार्टी है। हम केवल महापुरुषों का नाम नहीं लेते; बल्कि उनके बताए मार्ग पर चलते हैं। हमारे नेता नीतीश कुमार का देश में कोई मुकाबला नहीं।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद ने मंच का संचालन किया। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी अनिल हेगड़े, केसी त्यागी, बशिष्ठ नारायण सिंह, बिजेंद्र प्रसाद यादव, रामनाथ ठाकुर, दिलेश्वर कामत, विजय कुमार चौधरी, राजीव रंजन प्रसाद व जदयू के सभी एमपी, एमएलए व एमएलसी समेत अन्य बैठक मौजूद थे।बैठक में देश भर से करीब 187 पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। 11 दिसंबर को जदयू का खुला अधिवेशन होगा और विस्तार से चर्चा की जायेगी।