बिहार: कोरोना को लेकर CM नीतीश ने डीएम व अन्य अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की, कई महत्वपूर्ण निर्णय ,चीफ जस्टिस संक्रमित 

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण विस्फोटक होता जा रहा है। स्टेट में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4143 हो गई है। सिर्फ पटना में 1881 एक्टिव केस हो गये हैं। कोरोना की स्थिति को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने सभी डीएम व अन्य अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को बैठक की।

बिहार: कोरोना को लेकर CM नीतीश ने डीएम व अन्य अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की, कई महत्वपूर्ण निर्णय ,चीफ जस्टिस संक्रमित 

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण विस्फोटक होता जा रहा है। स्टेट में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4143 हो गई है। सिर्फ पटना में 1881 एक्टिव केस हो गये हैं। कोरोना की स्थिति को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने सभी डीएम व अन्य अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को बैठक की। इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये। 

सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के प्रति सभी सजग रहें, कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें, सभी लोग मास्क का प्रयोग करें, आपस में दूरी बनाकर रखें।
सीएम का निर्देश
फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ केयर वर्करों की कोरोना जांच करवाएं और उनके संपर्क में आने वाले परिजनों की भी जांच की जाए।

देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं। ऐसे में बिहार लौटने वालों के लिए प्रखण्ड स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था तैयार रखें।
कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में अधिक से अधिक टेस्टिंग करें।
सार्वजनिक आयोजनों में सीमित संख्या में ही लोग शामिल हों, धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोग विशेष सतर्कता बरतें और कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करें।
कोरोना को लेकर पिछली बार के अनुभवों के आधार पर रणनीति बनाकर काम करें।
अधिक से अधिक कोविड-19 टीकाकरण होने से कोरोना संक्रमण का असर कम से कम होगा।
राज्य की आबादी अधिक है, आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट रहे।
एइएस एवं जापानी इन्सेफ्लाइटिस बीमारी से बचाव को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी रखे।
पर डे एक लाख कोरोना जांच के आदेश

सीएम नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को यह निर्देश दिया है कि हर रोज एक लाख कोरोना जांच कराई जाए। इस बात का भी ख्याल रखा जाए कि अधिक से अधिक आरटीपीसीआर जांच हो।
हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल कोरोना पॉजिटिव, एम्स में एडमिट
पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। उन्हें पटना एम्स में एडमिट कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है। कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट सोमवार को प्राप्त होने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। एम्स प्रबंधन ने उन तमाम लोगों को जांच कराने का आग्रह किया है जो चीफ जस्टिस के संपर्क में पिछले कुछ दिनों से आये हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि वह कोरोना का टीका ले चुके हैं।