बिहार:मधुबनी पहुंचे तेजस्वी, कहा- पीड़ितों के आश्रितों को नौकरी व मुआवजा मिले, नीतीश पर बोला हमला क्या यही है सुशासन?

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में क्रिमिनल बेलगाम हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार थके हुए हैं। लॉ एंड ऑर्र के मामले में सरकार की एक नहीं चलती है। होली के दिनदहाड़े अंधाधुध फायरिंग कर पांच लोगों की हत्या कर दी गई। एक घायल जीवन व मौत से जूझ रहा है और सरकार अब तक पीड़ित परिवारों के लिए दो शब्द सांत्वना के भी नहीं दे पायी।

बिहार:मधुबनी पहुंचे तेजस्वी, कहा- पीड़ितों के आश्रितों को नौकरी व मुआवजा मिले, नीतीश पर बोला हमला क्या यही है सुशासन?

मधुबनी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में क्रिमिनल बेलगाम हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार थके हुए हैं। लॉ एंड ऑर्र के मामले में सरकार की एक नहीं चलती है। होली के दिनदहाड़े अंधाधुध फायरिंग कर पांच लोगों की हत्या कर दी गई। एक घायल जीवन व मौत से जूझ रहा है और सरकार अब तक पीड़ित परिवारों के लिए दो शब्द सांत्वना के भी नहीं दे पायी। कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है। क्या यही सुशासन है? 

श्री यादव मंगलवार को बेनीपट्टी के महमदपुर में हत्याकांड के पीड़ितों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने महमदपुर में सुरेंद्र सिंह से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत की। तेजस्वी ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए उन्हें जहां भी जाना होगा जायेंगे। कहा कि प्रवीण झा रावण सेना चला रहा है और प्रशासन को पता तक नहीं है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि एक एक्स मिनिस्टर व एमएलए का संरक्षण प्रवीण झा जैसे क्रिमिनल को मिल रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मधुबनी के वर्तमान पुलिस अधिकारी जब तक रहेंगे न्याय नहीं मिलेगा। सभी पर कार्रवाई के लिए वे संघर्ष करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य आरोपित प्रवीण झा के साथ एक एक्स मिनिस्टरी व एमएलए की फोटो दिखायी। बेनीपट्टी के पुलिस अफसर के साथ प्रवीण झा की फोटो दिखलायी। उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों द्वारा ही यह अपराधी संरक्षित है। उन्होंने सवाल किया है कि पुलि प्रशासन क्या कर रहा है? उन्होंने पीड़ित परिजनों को सुरक्षा देने, परिजनों के एक सदस्यों को नौकरी देने, परिवार के सदस्यों को मुआवजा व परवरिश की मांग की। 
जेडीयू और बीजेपी ने लीडर भी पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने
अब जेडीयू के नेता भी महमदपुर पहुंचने लगे। पीड़ित परिवार से मिलने के लिए एक्स मिनिस्टर जय कुमार सिंह, पूर्व विधायक मनजीत सिंह समेत जदयू नेता शैलेंद्र कुमार सिंह और डॉ सुनील कुमार सिंह पहुंचे। जयकुमार सिंह ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाया। 
एक्स गवर्नर भी पहुंचे पीड़ितों से मिलने
सीनीयर कांग्रेस लीडर व एक्स गवर्नर निखिल कुमार भी महमदपुर गांव पहुंच पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार सभी मोरचे पर फेल है। लॉ एंड ऑर्डर फेल है। पांच-पांच लोगों का नरसंहार सरकार की पोल खोल रही है। 
मेरे खिलाफ बोल कर कुछ लोगों को मिलती है पब्लिसिटी: नीतीश

सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि कुछ लोगों की आदत होती है कुछ करो नहीं बस मेरे खिलाफ बोल कर पब्लिसिटी हासिल करते रहो। सीएम ने यह बात नवादा और मधुबनी में हुए घटना पर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में कही। उन्होंने इशारों इशारों में तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। 
क्राइम हुआ है तो तेजी से एक्शन और ट्रायल होगा
सीएम ने मधुबनी में होली के दिन हुई आपराधिक घटना और नवादा मामले में अपनी प्रतिक्रया देते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ तेजी से सख्त कार्रवाई और ट्रायल होगा।उन्होंने कहा कि कोई मुझ पर आरोप लगा रहा हो लेकिन उसपर अकारण मेरी कोई प्रतिक्रया नही होती है क्योंकि हम दिन भर काम करते हैं, यह लोगों को बिहार के लोगों को मालूम है। अगर क्राइम की कोई घटना होती है तो उसे देखना पुलिस की जिम्मेवारी है। घटना की जानकारी प्राप्त होने पर सरकार के उच्चस्तरीय अधिकारी सूचना देते हैं और उस पर तत्काल आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाता है।

सीएम ने कहा कि मधुबनी और नवादा की घटना पर  DGP  से कम से कम पांच बार बात हुयी है। आज भी इस सन्दर्भ में दो बार बात हुई है। उन्होंने कहा कि क्राइम करने वाले को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ा जायेगा। कोईकिसी का मर्डर करके बच नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि मेरा डायरेक्शन रहता है कि कानून के मुताबिक जल्द से जल्द कार्रवाई करें। ऐसे लोगों के विरुद्ध तेजी से ट्रायल हो, इसके लिए प्रयास करना चाहिए।हम काम करते हैं, पब्लिसिटी के चक्कर में नहीं रहते हैं नीतीश कुमार ने पीड़ित परिजनों को नियम के मुताबिक मुआवजा देने की बात भी कही। सीएम ने कहा कि नवादा में घटना घटित हुई तो वहां तत्काल टीम भेजी गयी। अब आप सब देख रहे हैं कि क्या हो रहा है। कहीं भी कोई घटना घटती है या कोई जानकारी मिलती है तो अफशरों द्वारा हमें भी सूचना मिलती है। अगर लोगों से कोई नई चीज की जानकारी अन्य प्रकार से मिलती है तो उसके बारे में भी तत्काल हम अफशरोंको निर्देश देते हैं। सभी काम हो रहे हैं, हम एक-एक चीज को देख रहे हैं। किसी की उपेक्षा नही की जाती है। अगर किसी ने उपेक्षा की तो उसके ऊपर कार्रवाई होती है।