Bihar : बांगलादेशी महिला अरेस्ट, दिल्ली-पटना पुलिस को थी तलाश, पूर्वांचल एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने दबोचा

बिहार के मजफ्फरपुर में रेल पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस में सफर कर रही बांग्लादेश की महिला को अरेस्ट कर लिया है। महिला से राजकीय रेल पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है।

Bihar : बांगलादेशी महिला अरेस्ट, दिल्ली-पटना पुलिस को थी तलाश, पूर्वांचल एक्सप्रेस से रेल पुलिस ने दबोचा

मुजफ्फरपुर। बिहार के मजफ्फरपुर में रेल पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस में सफर कर रही बांग्लादेश की महिला को अरेस्ट कर लिया है। महिला से राजकीय रेल पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:Odisha Train Accident: ओडिशा में भीषण रेल हादसे में 120 पैसेंजर्स की मौत, 800 से ज्यादा घायल

खुफिया सोर्सेज से जानकारी मिलने के बाद रेल पुलिस मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली तीन ट्रेनों में सर्च कर रही थी। इसी दौरान गोरखपुर-हावड़ा पूर्वांचल एक्सप्रेस में बांग्लादेश की महिला पकड़ी गई। रेल एसपी डॉ. कुमार अशीष ने महिला के पकड़े जाने की पुष्टि की है। हालांकि, जांच पूरी होने तक किसी तरह की जानकारी देने से उन्होंने इनकार किया है। रेल पुलिस की ओर से बांगलादेशी महिला के पकड़े जाने की जानकारी पटना पुलिस हेडक्वार्टर को दे दी गई है। पुलिस हेडक्वार्टर की टीम शनिवार को पूछताछ करेगी।
नई दिल्ली-न्यू जलपाइगुड़ी जाने वाली ट्रेन की बी-2 कोच में बांगलादेशी महिला के सफर करने की जानकारी मिलने पर मुजफ्फरपुर में ट्रेन के रुकने के बाद सर्च की गई। इस ट्रेन में महिला नहीं मिली, उसके बाद एक अन्य ट्रेन में भी जांच की गई। इसमें भी महिला के बारे में जानकारी नहीं मिली।

बांगालदेशी महिला की  वीजा अवधि हो चुकी है समाप्त
ट्रेन गोरखपुर-हावड़ा पूर्वांचल एक्सप्रेस में जांच के क्रम में बांगालदेशी महिला को पकड़ा गया। उसके वीजा की अवधि समाप्त होने पर विदेश मंत्रालय से उसकी जानकारी मिली थी। बांग्लादेश की यह महिला भारत में किस उद्देश्य से आई और कहां-कहां रुकी, इसकी जानकारी ली जा रही है। महिला को पकड़ने के लिए दिल्ली से लेकर पटना की पुलिस लगी थी। दिल्ली से चलने के बाद उसने गोरखपुर तक का सफर सफर किया। यहां से वह हावड़ा जाने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस में सवार हुई थी। इसकी सूचना गोरखपुर से पटना पुलिस मुख्यालय को मिली। कई स्टेशन पार कर जाने के बाद मुजफ्फरपुर जीआरपी ने उसे पकड़ा।