बिहार: बाहुबली अनंत सिंह फिर मुश्किल में, इंसास राइफल व मैगजीन बरामदगी के मामले में भी 10 साल की सजा  

बिहार के बाहुबली अनंत सिंह एक बाह  फिर नई मुश्किल में हैं। पटना के एमपी/ एमएलए कोर्ट ने गुरुवार को विधायक रहते सरकारी आवास से इंसास राइफल की मैगजीन और विदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट की बरामदगी के मामले में अनंत सिंह को  10 साल की सजा दी है। इस मामले में कोर्ट ने उन्हें पिछले सप्ताह ही दोषी करार दे दिया था।

बिहार: बाहुबली अनंत सिंह फिर मुश्किल में, इंसास राइफल व मैगजीन बरामदगी के मामले में भी 10 साल की सजा   

पटना। बिहार के बाहुबली अनंत सिंह एक बाह  फिर नई मुश्किल में हैं। पटना के एमपी/ एमएलए कोर्ट ने गुरुवार को विधायक रहते सरकारी आवास से इंसास राइफल की मैगजीन और विदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट की बरामदगी के मामले में अनंत सिंह को  10 साल की सजा दी है। इस मामले में कोर्ट ने उन्हें पिछले सप्ताह ही दोषी करार दे दिया था।

यह भी पढ़ें:इंदिरा जी की बहू हूं और किसी से नहीं डरती' तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी शेर किया सोनिया गांधी का पुराना वीडियो

पटना के एमपी/ एमएलए कोर्ट के विशेष जज त्रिलोकीनाथ दूबे की अदालत ने मोकामा के एमएलए रहे अनंत सिंह को सचिवालय थाना कांड संख्या 54/ 2015 के मामले में 10 साल की सजा सुनायी है। एक महीना पहले 21 जून को पटना की एमपी/ एमएलए कोर्ट ने अनंत सिंह को लदमा पैतृक आवास से एके-47 व हैंड ग्रेनेड आदि की बरामदगी के मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी आरजेडी की विधानसभा सदस्यता भी चली गई। अनंत सिंह अगस्त 2019 से ही जेल में बंद हैं।

विधायक आवास से हुई थी इंसास राइफल की छह मैगजीन बरामद

पटना पुलिस ने 24 जून 2015 को अनंत सिंह के माल रोड स्थित विधायक आवास की तलाशी ली थी। तलाशी के दौरान विधायक के आवास के पीछे झुरमुट मे इंसास राइफल की छह मैगजीन और आवास के पश्चिम में फोल्डिंग पर लकड़ी से दबा हुआ विदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट बरामद हुआ था। उस समय अनंत सिंह जनता दल युनाइटेड के विधायक थे। बाढ़ में पुटुस यादव नामक एक युवक की हत्या के मामले में अनंत सिंह का नाम आया था। तब बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में महागठबंधन की सरकार थी। अनंत सिंह तब सत्‍ताधारी जनता दल युनाइटेड के विधायक थे। उनके खिलाफ दर्ज एफआइआर के आधार पर तत्कालीन एसएसपी विकास वैभव के नेतृत्व में उनके पटना स्थित सरकारी आवास की तलाशी ली गई थी। उसी तलाशी के क्रम में इंसास राइफल की छह खाली मैगजीन, बुलेटप्रूफ जैकेट सहित कई अन्य चीजें मिली थीं। उस मामले में उन्हें अरेस्ट भी किया गया था।