बिहार: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में ‍BJP के केदार गुप्ता जीते, JDU के मनोज कुशवाहा को हराया

बिहार में मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट बीजेपी ने जीत ली है। बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता ने महागठबंधन समर्थित JDU कैंडिडेट को 3632 मतों से पराजित किया। 

बिहार: मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में ‍BJP के केदार गुप्ता जीते, JDU के मनोज कुशवाहा को हराया

मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा सीट बीजेपी ने जीत ली है। बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता ने महागठबंधन समर्थित JDU कैंडिडेट को 3632 मतों से पराजित किया। 

यह भी पढ़ें:Himachal Election Results2022:हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार,39 सीटें मिले  BJP 26 पर खिसकी
बीजेपी कैंडिडेट को 76648 तो JDU कैंडिडेट को 73016 वोट मिले। कांटे के संघर्ष में लगातर उतार-चढ़ाव रहा। तीसरे स्थान पर वीआइपी उम्मीदवार नीलाभ कुमार रहे। उन्हें 9988 वोट मिले। वहीं एआईएमआइएम उम्मीदवार मो. गुलाम मुर्तुजा को 3202 वोट मिले।
जेडीयू और बीजेपी के रिश्ते करीब चार महीने टूट गए थे। दोनों के अलग होने के बाद पहली बार कुढ़नी उपचुनाव में आमने-सामने थे। इस सीट पर पांच दिसंबर को वोट डाले गये। आज इसकी काउंटिंग हुई। 2020 में चुनाव जीते आरजेडी के अनिल कुमार सहनी की अयोग्यता के कारण यहां चुनाव हुआ था।
 कुढ़नी विधानसभा सीट काफी हाई प्रोफाइल हो गई थी। बीजेपी और जेडीयू में कांटे की टक्कर दिखने को मिली। मगर आखिर में नीतीश कुमार की जेडीयू हार गई। इसका मतलब ये हुआ कि बिहार की राजनीति में अब भी नीतीश कुमार 'एक्स फैक्टर' नहीं रह गये हैं। जेडीयू ने यहां से मनोज कुशवाहा तो बीजेपी ने केदार गुप्ता पर दांव आजमाया था। ये दोनों उम्मीदवार पूर्व मुखिया के साथ-साथ एक्स एमएलए भी रह चुके हैं।