बिहार: 45 साल बाद फैमिली में हुआ बेटी का जन्म,अनोखा जश्न, जच्चा-बच्चा को डोली में बिठा कराया गृह प्रवेश

बिहार छपरा के एकमा में एक बिजनसमैन की फैमिली में 45 साल बाद बेटी की जन्म हुआ। परिजनों ने बेटी के जन्म पर अनोखे तरीके से  जश्न मनाया। ढोल नगारे के बीच पालकी से जच्चा- बच्ची को गृह प्रवेश कराया। 

बिहार: 45 साल बाद फैमिली में हुआ बेटी का जन्म,अनोखा जश्न, जच्चा-बच्चा को डोली में बिठा कराया गृह प्रवेश

पटना। बिहार छपरा के एकमा में एक बिजनसमैन की फैमिली में 45 साल बाद बेटी की जन्म हुआ। परिजनों ने बेटी के जन्म पर अनोखे तरीके से  जश्न मनाया। ढोल नगारे के बीच पालकी से जच्चा- बच्ची को गृह प्रवेश कराया। 

यह भी पढ़ें: झारखंड: देवघर में नकली सॉस बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 80 हजार रुपये लगाया फाइन

ढोल नगारे के बीच पालकी से बेटी को घर लाने के दौरान देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। बेटी के जन्म पर अनोखे जश्न के साथ गृह प्रवेश इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। एकमा ब्लॉक रोड निवासी शिवजी प्रसाद गुप्ता के यहां पोती का जन्म हुआ है। उनके फैमिली में पिछले 45 वर्षों में किसी लड़की का जन्म नहीं हुआ है।

नवजात के पिता धीरज गुप्ता ने बतया कि इतने लंबे समय के बाद परिवार में बेटी का जन्म किसी जश्न से कम नहीं है। मोदी सरकार के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना से प्रभावित हो बेटी के जन्म को और यादगार बनाया गया। जन्म को यादगार बनाने के लिए पालकी में नवजात और उसके मां को ढोल तासे के साथ गृह प्रवेश कराया गया।धीरज गुप्ता कहते हैं कि तीन साल के एक पुत्र के बाद यह बेटी पैदा हुई है। इसके लिए हम सभी ने भगवान से मिन्नते भी मांगी थी, लिहाजा इसके पैदा होने से पूरे परिवार के खुशी का ठिकाना नहीं है। अब हम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारा पर अमल करेंगे।