Bihar : 44 साइबर पुलिस स्टेशन खुलेंगे, 660 पोस्ट पर होगी बहाली, ऑनलाइन क्राइम पर लगाम लगाने की कोशिश

बिहार में 44 साइबर पुलिस स्टेशन खुलेंगे। स्टेट के 38 जिलों के साथ नवगछिया और बगहा पुलिस जिलों में भी साइबर पुलिस स्टेशन खुलेगा। स्टेट चार रेलवे जोन पटना, मुजफ्फरपुर, जमालपुर और कटिहार में भी साइबर पुलिस स्टेशन खुलोगी। साइबर पुलिस स्टेशन के संचालन के लिए 660 पद भी सृजित होंगे।

Bihar : 44 साइबर पुलिस स्टेशन खुलेंगे,  660 पोस्ट पर होगी बहाली, ऑनलाइन क्राइम पर लगाम लगाने की कोशिश

पटना। बिहार में 44 साइबर पुलिस स्टेशन खुलेंगे। स्टेट के 38 जिलों के साथ नवगछिया और बगहा पुलिस जिलों में भी साइबर पुलिस स्टेशन खुलेगा। स्टेट चार रेलवे जोन पटना, मुजफ्फरपुर, जमालपुर और कटिहार में भी साइबर पुलिस स्टेशन खुलोगी। साइबर पुलिस स्टेशन के संचालन के लिए 660 पद भी सृजित होंगे। स्टेट में अभी साइबर पुलिस स्टेशन की अलग से कोई व्यवस्था नहीं है। ईओयू के अधीन सभी जिलों में 74 साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया यूनिट (सीसीएसएमयू) की स्थापना की गई है।

यह भी पढ़ें:नई दिल्ली: उपेंद्र कुशवाहा ने अमित शाह से की मुलाकात, बंद कमरे में 45 मिनट हुई बात, NDA में लौटने की चर्चा 
स्टेट के बड़े जिलों में तीन से चार जबकि छोटे जिलों में एक-दो सीसीएसएमयू कार्यरत हैं। सोर्सेज के अनुसार, इन सीसीएसएमयू को ही साइबर पुलिस स्टेशन में बदल दिया जायेगा। साइबर पुलिस स्टेशन खुल जाने के बाद हर जिले में साइबर क्राइम से जुड़ी एफआइआर सीधे इन पुलिस स्टेशन में दर्ज की जायेगी। 
बिहार के चीफ सेकरटेरी आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में दो दिन पहले पदवर्ग समिति की बैठक में साइबर पुलिस स्टेशन और इनके संचालन के नये पद सृजन पर मंथन किया गया। बैठक में सुबहानी के साथ विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह, वित्त के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ, सामान्य प्रशासन के अपर मुख्य सचिव बी. राजेन्द्र और वित्त सचिव लोकेश कुमार शामिल रहे। 
बैठक में यह निर्णय हुआ कि 74 साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया यूनिट में से 44 यूनिट को साइबर पुलिस स्टेशन में बदला जायेगा। इसके संचालन के लिए जिन नये पद का सृजन स्वीकृत किया गया, उनमें डीएसपी के 44, पुलिस इंस्पेक्टर के 176, सब इंस्पेक्टर के 132, प्रोग्रामर के 44, सिपाही के 88, डाटा सहायक के 132 और चालक सिपाही के कुल 44 पद हैं। अब यह प्रोपोजल कैबिनेट में जायेगा, जहां इस पर अंतिम मुहर लगेगी।