बिहार: 32 IPS अफसरों का प्रमोशन, चार को ADG, नौ को IG और आठ को DIG को बनाया गया

बिहार गवर्नमेंट ने 32 आइपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया है। इसमें चार आइपीएस अफसरों को आइजी से एडीजी, नौ को डीआइजी से आइजी और आठ को एसपी से डीआइजी रैंक में प्रोमोनशन दी गई है। 11 एसपी रैंक के पुलिस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड में प्रोमोशन दी गई है। 

बिहार: 32 IPS अफसरों का प्रमोशन, चार को ADG, नौ को IG और आठ को DIG को बनाया गया
  • अमृत राज,एमआर नायक और केएस अनुपम बने एडीजी

पटना। बिहार गवर्नमेंट ने 32 आइपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया है। इसमें चार आइपीएस अफसरों को आइजी से एडीजी, नौ को डीआइजी से आइजी और आठ को एसपी से डीआइजी रैंक में प्रोमोनशन दी गई है। 11 एसपी रैंक के पुलिस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड में प्रोमोशन दी गई है। 

यह भी पढ़ें:मंगेतर के साथ घर लौट रहा था युवक का रोड एक्सीडेंट, दोनों की मौत, छह  बहनों में अकेला भाई था अच्छेलाल
आइजी से एडीजी बनाया गया
मद्य निषेध आइजी अमृत राज, मगध रेंज के आइजी एमआर नायक और गृह विभाग के विशेष सचिव केएस अनुपम को एडीजी बनाया गया है। सेंट्रल डिपुटेशन पर गये रत्न कटियार को भी आइजी से एडीजी में प्रोफार्मा प्रोमोशन दी गई है। ये सभी 1998 बैच आइपीएस अफसर हैं। 
मनु महाराज समेत नौ डीआइजी बने आइजी
वर्ष 2005 बैच के आइपीएस अफसर क्षत्रनील सिंह, पी कन्नन, राजेश त्रिपाठी, नवल किशोर सिंह, राजीव रंजन को डीआइजी से आइजी में प्रोमोशन दी गई है। सेंट्रल डिपुटेशन पर गये डीआइजी निशांत कुमार तिवारी, जितेंद्र राणा, मनु महाराज, एम सुनील कुमार नायक को भी आइजी के पद पर प्रोफार्मा प्रोमोशन दी गई है।
आठ आइपीएस बने डीआइजी 
पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, गया की एसएसपी हरप्रीत कौर, मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत, भागलपुर के एसएसपी बाबू राम, नवीन चंद्र झा, गया एसएसपी हरप्रीत कौर, मो अब्दुल्लाह, विनोद कुमार को डीआईजी  पोस्ट पर प्रमोशन दिया गया है। सेंट्ल डिपुटेशन पर गये सौरभ शाह को भी डीआइजी रैंक में प्रोफार्मा प्रोमोशन दी गई है। सभी वर्ष 2009 बैच के आइपीएस हैं।  होम डिपार्टमेंट की ओर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह प्रोमोशन एक जनवरी, 2023 या प्रोन्नत कोटि में पदस्थापन की नेटिफिकेशन निर्गत होने के बाद प्रभार ग्रहण करने की तारीख से देय होगी।

राशिद जमां समेत 11 आइपीएस को मिला सेलेक्शन ग्रेड
वर्ष 2010 बैच के नौ आइपीएस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड में प्रोंमोशन दी गई है। इनमें दीपक वर्णवाल, नीलेश कुमार, मृत्युंजय कुमार चौधरी, तौहीद परवेज, अभय कुमार लाल, राशिद जमां, अनिल कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार मंडल। सेंट्रल डिपुटेशन पर गये दो आइपीएस अफसर राजीव मिश्रा और हरि प्रसाद एस को भी प्रवर कोटि में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है।