धनबाद पुलिस की बड़ी सफलता, अमन सिंह गैंग के पांच क्रिमिनल अरेस्ट,देशी कट्टा व कारतुस जब्त

धनबाद पुलिस ने जेल से क्रिमिनल गैंग संचालित करने का प्रयास कर रहे गैंगस्टर शूटर अमन सिंह को एक बार फिर से तगड़ा झटका दिया है। पुलिस ने अमन गैंग के पांच गुर्गों को एक देशी कट्टा, चार जिन्दा कारतुस, पांच मोबाईल तथा चार बाइक के साथ अरेस्ट किया है। वहीं जेल में बंद अमन सिंह सहित 15 के के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। पुलिस ने पकड़े गये पांचों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।

धनबाद पुलिस की बड़ी सफलता, अमन सिंह गैंग के पांच क्रिमिनल अरेस्ट,देशी कट्टा व कारतुस जब्त
  • गैंगस्टर अमन सहित 15 के खिलाफ FIR

धनबाद। धनबाद पुलिस ने जेल से क्रिमिनल गैंग संचालित करने का प्रयास कर रहे गैंगस्टर शूटर अमन सिंह को एक बार फिर से तगड़ा झटका दिया है। पुलिस ने अमन गैंग के पांच गुर्गों को एक देशी कट्टा, चार जिन्दा कारतुस, पांच मोबाईल तथा चार बाइक के साथ अरेस्ट किया है। वहीं जेल में बंद अमन सिंह सहित 15 के के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। पुलिस ने पकड़े गये पांचों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। 

धनबाद: बिहार जनता खान मजदूर संघ का निचितपुर शाखा पुर्नगठन

एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। मौके पर रुल एसपी  रिष्मा रमेशन, एएसपी मनोज स्वार्गीयार समेत अन्य अफसर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों अमन गैंग के 19 गुर्गों को अरेस्ट कर जेल भेजा गया था। 19 की गिरफ्तारी के बाद गैंग बिखर चुका था। एसएसपी ने बताया कि गैंग को फिर से स्थापित करने के ख्याल से वैसे क्रिमिनलों को संगठित किया जाने लगा जो हैं तो धनबाद जिला के ही लेकिन अभी बाहर रहते थे। अमन गैंग किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर कोयलांचल में खुद को स्थापित करने की फिराक में था। 
उन्होंने बताया कि  गैंग के द्वारा कुछ व्यापारियों को धमका कर रंगदारी मांगे जाने की सूचना मिलने के पश्चात ASP मनोज सावर्गियार, SDPO निशा मुर्मू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में  बैंक मोड़ और कतरास इंस्पेक्टर भी शामिल थे। रूरल एसपी रिषमा रमेशन सुपरविजन कर रही थी। SSP ने बताया कि पुलिस की टीम तमाम पहलुओं पर जांच कर रही थी। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए पांच क्रिमिनलों ने पुलिस टीम ने दबोच लिया। पुलिस ने पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी है। गिरफ्तार आशीष और अजय जेल से लगातार सम्पर्क में थे। राहुल हाल ही में बिहार के बांका जेल से छूट कर आया था। पिछले दिनों तोपचांची में हुई ट्रक लूटकांड में नवल भी शामिल था।

जेल के भीतर से बन रही थी क्राइमकी प्लानिंग
एसएसपी ने बताया कि सारी योजना जेल के भीतर से बन रही थी। क्राइम प्लान बनाने में शामिल अमन सिंह के अलावा अन्य बंदियों को भी अभियुक्त बनाया गया है। इस गैंग से सम्पर्क रखने वालों और किसी भी रूप में सहयोग करने वालों पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि भय या किसी अन्य कारणों से कुछ बिजनसमैन धमकी मिलने के बाद भी पुलिस के सामने नहीं आते हैं या अपने स्तर से समझौता करने में लग जाते हैं।

उन्होंने बिजनसमैन से अपील करते हुए कहा कि किसी तरह की अपराधिक गतिविधि हो, तत्काल पुलिस के वरीय अधिकारियों से संपर्क करें। पुलिस मुट्ठी भर अपराधियों का नकेल कसने में सक्षम है। इसमें पुलिस को सभी का सहयोग चाहिए। पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में नवल शर्मा उर्फ नोलेश शर्मा, पिता-बिन्देश्वर शर्मा, धैया, थाना-धनबाद,मुकेश राय, पिता-दिलीप राय, निचितपुर, टाउनशीप, थाना-कतरास (ईस्ट बसुरिया ओपी), आशीष गुप्ता पिता-अजय कुमार गुप्ता,नदी किनारे गद्दी मोहल्ला, थाना-कतरास, अजय कुमार सिंह, पिता-विजय सिंह, भण्डारीडीह, थाना कतरास, राहुल गुप्ता उर्फ गप्पु पिता-विजय गुप्ता, भगत मोहल्ला।