धनबाद: BBMKU में 10 अक्टूबर से होंगी पीजी की एग्जामस, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जायेंगे

BBMKU ने पीजी सेमेस्टर-4 (सेशन-2018-20) की एग्जाम का प्रोग्राम जारी कर दिया है। एग्जाम 10 अक्टूबर से शुरू होगी और 21 अक्टूबर को समाप्त होगी। 

धनबाद। BBMKU ने पीजी सेमेस्टर-4 (सेशन-2018-20) की एग्जाम का प्रोग्राम जारी कर दिया है। एग्जाम 10 अक्टूबर से शुरू होगी और 21 अक्टूबर को समाप्त होगी। 


एग्जाम दो सिटिंग में होंगी। फस्ट सिटिंग के लिए सुबह नौ से 11 और सेकेंड सिटिंग के लिए 1 से 3 बजे का टाइम फिक्स किया गया है। कोरोना काल में पीजी की एग्जाम हो रही है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एग्जाम के आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। 
Examinees को टाइम से डेढ़ घंटे पहले एग्जाम सेंट्र बुलाने और तय दिशा निर्देश के अनुसार सेंटर में इंट्री से लेकर एग्जाम समाप्ति तक सभी रूल्स का पालन करने को कहा जायेगा। स्टूडेंट्स पानी की बोतल, मास्क और सैनिटाइजर लेकर खुद आयेंगे। यह एग्जाम डेढ़ घंटे की होगी।