Apple वॉच ने नदी में गिरे एक साइकिल चालक की ऐसे बचाई जान  

Apple वॉच ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है।  एक साइकिल चलक की जिंदगी बचायी है। ब्रिटेन में एक साइकिल चालक नदी में गिर गया। इसके बाद उसने एप्पल वॉच की मदद से कॉल कर अपनी जान बचाई।

Apple वॉच ने नदी में गिरे एक साइकिल चालक की ऐसे बचाई जान   

नई दिल्ली। Apple वॉच ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है।  एक साइकिल चलक की जिंदगी बचायी है। ब्रिटेन में एक साइकिल चालक नदी में गिर गया। इसके बाद उसने एप्पल वॉच की मदद से कॉल कर अपनी जान बचाई।

बताया जाता है कि साइकिल चालक स्विफ्ट वाय नदी में एक मील नीचे तक पहुंच गया था। उसने अपने आप को जैसे-तैसे नदी के और ज्यादा नीचे जाने से बचाया। एप्पल वॉच की मदद से रेस्क्यू टीम को कॉल किया।

रेस्क्यू कमांडर ने कहा

रेस्क्यू कमांडर सीन बेली ने बताया कि एक पेड़ की शाखा को कसकर पकड़ते हुए, साइकिल चालक ने एप्पल वॉच के माध्यम से हमारी टीम से बात कीएप्पल वॉच की ही मदद से हमे साइकिल चालक को खोजने में भी आसानी हुई। बेली ने कहा कि साइकिल चालक एक बहुत ही गहरी नदी में फंस गया था। लेकिन खुद को बचाने की उसकी क्षमता को देख कर हम बहुत हैरान हुए।

उल्लेखनीय कि Apple वॉच को iPhone से जोड़ कर कॉल किया जा सकता है। इस वॉच आपातकालीन एसओएस फ़ंक्शन भी है, जो स्थानीय सरकार से संपर्क कर सकता है। इससे यूजर द्वारा एडेड इमरजेंसी कोन्टक्ट व्यक्ति को टेक्स्ट मेसेज भेजा जा सकता है। यूएस की टेक कंपनी Apple इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने में एक लीडर कंपनी है। एप्पल वॉच सीरीज़ कंपनी की इसी इनोवेटिव लिस्ट का एक शानदार प्रोडक्ट है।