झारखंड: IPS अजय सिंह डीजी रेल व हेडक्वार्टर बने, 16 DSP का ट्रांसफर, निशा मुर्मू डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर व नेहालुद्दीन बाघमारा SDPO बने

झारखंड गवर्नमेंट ने गुरुवार को एक आइपीएस व 16 डीएसपी लेवल के अफसर का ट्रांसफर किया है। एडीजी संचार व तकनीकी अजय कुमार सिंह को डीजी रेल व डीजी हेडक्वार्टर बनाया गया है। 

झारखंड: IPS अजय सिंह डीजी रेल व हेडक्वार्टर बने, 16 DSP का ट्रांसफर, निशा मुर्मू डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर व नेहालुद्दीन बाघमारा SDPO बने
अजय कुमार सिंह को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेवारी।
  • मुकेश कुमार व नीतिन खंडेलवाल हटाये गये

धनबाद। झारखंड गवर्नमेंट ने गुरुवार को एक आइपीएस व 16 डीएसपी लेवल के अफसर का ट्रांसफर किया है। एडीजी संचार व तकनीकी अजय कुमार सिंह को डीजी रेल व डीजी हेडक्वार्टर बनाया गया है। 

धनबाद के डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार व बाघमारा एसडीपीओ नीतीन खंडेलवाल को हटा दिया गया है। जैप 10 से निशा मुर्मू को धनबाद का डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) व सीआइडी से मो नेहालुद्दीन को बाघमारा एडीपीओ बनाया गया है। नवनीत अंथोनी हेब्रम जैप वन से एसडीपीओ महेशपुर, केदारनाथ राम को जैप चार से डीएसपी चतरा (हेडक्वार्टर) बनाया गया है।

डीएसपी  अविनाश कुमार को जैप टू से एसडीपीओ चतरा, आनंद मोहन सिंह को चाईबासा डीआइजी ऑफिस से एसडीपीओ गोड्डा, अजीत कुमार डीएसपी कोतवाली को पाकुड़ एसडीपीओ, आनंद ज्योति मिंज को एसटीएफ से एसडीपीओ खोरी महुआ की जिम्मेवारी दी गयी है। 

मुकेश कुमार डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) धनबाद को सीआइडी, शशि प्रकाश को एसडीपीओ महेशपुर को एसीबी, नवीन कुमार को खोरी महुआ को स्पेशल ब्रांच, वरुण देवगम को चतरा (हेडक्वार्टर) को जैप दो,  वरुण रजक को एसडीपीओ चतरा को जैप वन, एसडीपीओ गोड्डा अरविंद कुमार को जैप-चार, अशोक कुमार सिंह एसडीपीओ पाकुड़ को चाईबासा डीआईजी ऑफिस में पदस्थापित किया गया है।